Dr Rajeshwar Singh News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा दिए गए एक भाषण की आलोचना देशभर में हो रही है. दरअसल, गुजरात में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राम मंदिर पुनर्निर्माण के लिए शुरू किए गए आंदोलन के खिलाफ बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारे इंडिया गठबंधन ने अयोध्या में भाजपा नेता आडवानी द्वारा शुरू किए गए राम मंदिर आंदोलन को हरा दिया और अब अगले चुनाव में गुजरात में भी भाजपा का यही हश्र होगा.
यूपी में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता एवं विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Dr. Rajeshwar Singh) ने राहुल गांधी द्वारा दिए गए इस बयान को लेकर उन्हें धिक्कारा है. डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, राम मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए शुरू किए गए आंदोलन को पराजित करने की बात करना राहुल गांधी का बचकाना और अज्ञानता से भरा भाषण है. उन्होंने कहा, “राम मंदिर के पुनर्निर्माण द्वारा भारत के गौरव को पुनः स्थापित करने का आंदोलन हर हिंदू के दिल के करीब है और हमेशा से था!!
Childish, ignorant speech!
Movement to restore India’s pride by rebuilding Ram Temple is and always was close to every Hindus heart!!
Thousands of Hindus sacrificed their lives for Prabhu Sri Ram!
And Congress says they have defeated the movement by winning one Loksabha seat!… pic.twitter.com/Oa36WOs3RR
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) July 6, 2024
हजारों हिंदुओं ने प्रभु श्री राम के लिए दी अपने प्राणों की आहुति
हजारों हिंदुओं ने प्रभु श्री राम के लिए अपने प्राणों की आहुति दी! और कांग्रेस कहती है कि उन्होंने एक लोकसभा सीट जीतकर आंदोलन को हरा दिया है! मैं कहता हूं कि यह अतार्किक और बचकाना है! ऐसा लगता है कि कांग्रेस राम मंदिर के निर्माण, अयोध्या के विश्व में अपना स्थान पुनः प्राप्त करने और हिंदुओं द्वारा हर किसी को उनकी उपस्थिति की याद दिलाने से खुश नहीं है!!
कांग्रेस के लिए स्वतंत्रता सेनानी हैं हमास- डॉ. राजेश्वर सिंह
डॉ. राजेश्वर सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस के लिए हमास स्वतंत्रता सेनानी हैं, इसलिए उनके द्वारा की गई हिंसा की निंदा नहीं की और कांग्रेस का विचार ये है कि कश्मीरी पंडित कभी कश्मीर वापस न जाएं– कांग्रेसियों में उनके लिए कोई सहानुभूति नहीं है! और, पाकिस्तान क्या कांग्रेस का दोस्त है?? वहां हिंदुओं की दुर्दशा के बावजूद,पश्चाताप का एक भी शब्द नहीं निकलता…कांग्रेस कभी भी पाकिस्तान की निंदा नहीं करती. इसके अलावा और क्या कहें!”