BJP विधायक राजेश्वर सिंह ने की विपक्षी गठबंधन की आलोचना, कहा- ‘इसके नेता ए राजा न केवल प्रभु श्रीराम को गाली दे रहे हैं बल्कि…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊ के सरोजनीनगर से विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने विपक्षी गठबंधन की आलोचना की है और डीएमके नेता ए राजा के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया था. सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने बयान में राजेश्वर सिंह ने लिखा- यह तथाकथित इंडिया एलायंस की सच्चाई है कि इसके नेता ए राजा न केवल प्रभु श्री राम को गाली दे रहे हैं. बल्कि, भारत की एकता और अखंडता को भी चुनौती दे रहे हैं. अपने पोस्ट में उन्‍होंने आगे लिखा- ऐसी निंदनीय और देशद्रोही मानसिकता की भारत के सभी लोगों द्वारा स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए.

राजा ने दिया था यह बयान

डीएमके नेता ए राजा ने 3 मार्च को तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बर्थडे पर कोयम्बटूर में हुई एक सभा में कहा था, “भारत एक उपमहाद्वीप है. कारण क्या है? यहां कई परंपराएं और संस्कृतियां हैं. तमिलनाडु में एक भाषा-एक संस्कृति हैं. यह एक देश है. मलयालम एक भाषा है, उनका एक राष्ट्र है. ओडिशा एक देश है, वहां एक भाषा है. केरल में अलग, दिल्ली में अलग भाषा और संस्कृति है. ये सारे देश मिलकर भारत को बनाते हैं.  इसलिए भारत एक देश नहीं, बल्कि एक उपमहाद्वीप है.”

ये भी पढ़े: Women Day: CM योगी ने गैस सिलेंडर के दाम घटाने का किया स्वागत, बोले…

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This

Exit mobile version