BJP MLA Rajeshwar Singh: बीजेपी विधायक डा. राजेश्वर सिंह ने राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम योगी के साथ इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर सांझा की है. फोटो शेयर कर उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘सुशासन के शिल्पकार, उत्तर प्रदेश में समृद्धि एवं निवेश के सूत्रधार, यशस्वी मुख्यमंत्री परम श्रद्धेय श्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया.
सुशासन के शिल्पकार, उत्तर प्रदेश में समृद्धि एवं निवेश के सूत्रधार, यशस्वी मुख्यमंत्री परम श्रद्धेय @myogiadityanath जी से मिलकर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया!
अटल राजनेता, साहसी कर्मयोगी, तपस्वी धर्मयोद्धा आदरणीय योगी जी का मार्गदर्शन सदैव जनसेवा हेतु नई ऊर्जा एवं… pic.twitter.com/fs3Pi9E1dX
— Rajeshwar Singh (Modi Ka Parivar) (@RajeshwarS73) April 8, 2024
उन्होंने आगे लिखा कि अटल राजनेता, साहसी कर्मयोगी, तपस्वी धर्मयोद्धा आदरणीय योगी जी का मार्गदर्शन सदैव जनसेवा हेतु नई ऊर्जा एवं स्फूर्ति प्रदान करता है! स्नेहिल भेंट के दौरान श्रद्धेय मुख्यमंत्री जी को पत्र सौंप कर उत्तर प्रदेश में देश के पहले एआई कमीशन की स्थापना हेतु आग्रह किया. देश के सबसे अग्रणी राज्य उत्तर प्रदेश में एआई का नियोजित उपयोग कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात और युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायक सिद्ध होगा.
बता दें, डा. राजेश्वर सिंह लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से विधायक हैं. वे 2022 में पुलिस की नौकरी से वीआरएस लेकर भाजपा में शामिल हुए थे. वे ईडी के लखनऊ स्थित कार्यालय के संयुक्त निदेशक रहे. जब वे राजनीति में आए तब उनका 11 वर्ष का कार्यकाल शेष था.
ये भी पढ़े: शराब घोटाला मामला: के. कविता को कोर्ट से झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिज