Chhath Puja 2023: सज गए घाट, नोएडा में खास इंतजाम; स्टेडियम में होगा सबसे बड़ा आयोजन

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chhath Puja 2023: लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत आज से हो गई है. 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में सूर्य को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है. छठ को लेकर उत्तर प्रदेश में खास इंतजाम किए गए है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रशासन मुस्तैद है. शासन की मंशा है कि छठ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.

गाजियाबाद के हिंडन के किनारे वाले घाट को छोड़कर, नोएडा और गाजियाबाद में 50 से अधिक घाट बनाए गए हैं. वहीं, सेक्टर- 21A स्टेडियम में घाट बनाया जा रहा है. ये घाट 50 फीट लंबा और 60 फीट चौड़ा होगा. अनुमान है कि यहां पर 2.5 लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे.

यह भी पढ़ें-
Beauty Tips: इस नवंबर आपकी भी है शादी? अपनाएं ये घरेलू नुस्‍खे, चांद जैसा चमकेगा चेहरा  

कहां कहां होगा आयोजन
जानकारी दें कि नोएडा के सेक्टर 75 के एक कॉन्डोमिनियम पार्क में एक और 30 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा घाट बनाया गया है. साथ ही हरौला, बरौला, भंगेल और सलारपुर गांवों में भी छठ घाटों के बनाने का काम किया गया है. इसी के साथ नोएडा के सेक्टर 12, 22, 49 में कई छोटे तालाबों का निर्माण कराया गया है. बता दें कि गाजियाबाद के हिंडन घाट पर छठ महापर्व को लेकर साफ सफाई करा दी गई है. अनुमान के अनुसार यहां पर 5 लाख से अधिक श्रद्धालु आ सकते हैं.

इन जगहों पर वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध
छठ के मद्देनजर 19 औऱ 20 नवंबर को गाजियाबाद के हिंडन घाट पर भारी भीड़ रहेगी. इसे देखते हुए 19 नवंबर को दोपहर 2 बजे से पूजा समाप्त होने तक और 20 नवंबर को सुबह 3 बजे से न्यू बस स्टैंड से हिंडन ब्रिज तक बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. इस दौरान कनावनी से हिंडन ब्रिज और मोहन नगर जंक्शन से हिंडन ब्रिज सभी प्रकार के भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. बता दें कि शहर में छोटे से लेकर बड़े तक कुल 75 अस्थाई घाटों को बनाने का काम किया गया है.

यह भी पढ़ें- Chhath Puja Prasad: छठ महापर्व में प्रसाद के रूप में शामिल करें ये चीजें, मां पूरी करेंगी हर मनोकामना

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
छठ पर्व को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बनाए गए सभी घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से घाट परिसर में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसी के साथ अतिरिक्त लाइट, पानी आदि संसाधनों की व्यवस्थाएं भी की गई हैं.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This