Ayodhya में 30 दिसंबर को दिखेगी 22 जनवरी की झलक, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya News: 500 सालों के संघर्ष के बाद अयोध्या में रामलला का मंदिर बन रहा है और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम के लिए अयोध्या नव्य और दिव्य अयोध्या पूरी तरीके से सजाई जा रही है. इसका एक स्वरूप 30 दिसंबर को भी देखने को मिलेगा, जब पीएम मोदी अयोध्या के दौरे पर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या को प्रभु श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ ही अयोध्या के नए रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. वहीं पीएम मोदी करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

सीएम योगी का निर्देश

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को कहा कि अयोध्या विश्व स्तरीय पर्यटन सिटी के रूप में नजर आनी चाहिए. उन्‍होंने निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के आगामी अयोध्या दौरे को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ग्रैंड रिहर्सल के रूप में आयोजित किया जाए. हाईवे से नयाघाट की तरफ आ रहे धर्म पथ की भी सजावट आकर्षक होनी चाहिए और एयरपोर्ट से नयाघाट के मार्ग को उसी प्रकार आकर्षक फूलों से सजाया जाय जिस प्रकार सुल्तानपुर रोड से एयरपोर्ट फोरलेन मार्ग को सजाया गया है.

सीएम योगी ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-गोरखपुर में अयोध्या बाईपास की रेलिंग को आकर्षक रंगों से पेंट किया जाय और उसकी मीडियन में आकर्षक फूल व गमले आदि रखे जाएं. एनएचआई बाईपास मार्ग के डिवाइडर पर जो सजावट की जा रही है, उनमें बेहतर शाइनिंग दिखाई देनी चाहिए. अयोध्या में कही भी सड़कों पर धूल और गन्दगी नहीं दिखनी चाहिए. अयोध्या में प्रधानमंत्री का स्वागत पुष्पवर्षा करके किया जाए. अयोध्या एयरपोर्ट से लेकर शहर के अन्य विभिन्न स्थानों पर गेट बनाये जाएं और उन्हें बेहतर ढंग से सजाने की व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़े: Accident: बठिंडा में सड़क हादसा, ADGP लॉ एंड ऑर्डर के भांजे सहित दो की मौत

Latest News

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की वक्फ संशोधन विधेयक की सराहना, कहा- “राष्ट्रहित में लिए गए फैसले का विरोध करना राष्ट्र द्रोह…”

मोदी सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक की कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और श्री कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रमोद...

More Articles Like This

Exit mobile version