भाजपा सांसद ओम बिरला (Om Birla) लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बन गए हैं. वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज यानी बुधवार को उन्हें दोबारा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी.
CM योगी ने दी बधाई
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा- “जनप्रिय, मृदुभाषी राजनेता श्री ओम बिरला जी को लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर हृदयतल से बधाई!”
उन्होंने आगे लिखा-पूर्ण विश्वास है कि आपके यशस्वी नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद’ की गरिमा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी. आपके स्वर्णिम कार्यकाल हेतु अनंत मंगलकामनाएं!
जनप्रिय, मृदुभाषी राजनेता श्री ओम बिरला जी को लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर हृदयतल से बधाई!
पूर्ण विश्वास है कि आपके यशस्वी नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र के मंदिर 'संसद' की गरिमा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी।
आपके स्वर्णिम कार्यकाल हेतु अनंत मंगलकामनाएं!…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 26, 2024
ओम बिरला दोबारा बने लोकसभा अध्यक्ष
बता दें कि ओम बिरला राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. एनडीए की ओर से मंगलवार, 25 जून को उन्हें लोकसभा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया था, बुधवार को ध्वनिमत से वे अध्यक्ष चुन लिए गए.
पीएम मोदी और सदन के सभी सदस्यों का व्यक्त किया आभार
ओम बिरला ने लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद पीएम मोदी सहित सदन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ‘मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए भी मैं सभी का आभारी हूं. उन्होंने आगे कहा कि यह 18वीं लोकसभा लोकतंत्र का विश्व का सबसे बड़ा उत्सव है. अन्य चुनौतियों के बावजूद 64 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ चुनाव में भाग लिया. मैं सदन की ओर से उनका और देश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं.
यह भी पढ़े: Sultanpur: राहुल गांधी दो जुलाई को कोर्ट में तलब, जाने क्या है मामला