CM योगी ने Om Birla के लोकसभा अध्यक्ष बनने पर दी बधाई, बोले- ‘आपके यशस्वी नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र के मंदिर…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भाजपा सांसद ओम बिरला (Om Birla) लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बन गए हैं. वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज यानी बुधवार को उन्‍हें दोबारा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी.

CM योगी ने दी बधाई

सीएम योगी ने एक्‍स पर लिखा- “जनप्रिय, मृदुभाषी राजनेता श्री ओम बिरला जी को लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर हृदयतल से बधाई!”

उन्‍होंने आगे लिखा-पूर्ण विश्वास है कि आपके यशस्वी नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद’ की गरिमा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी. आपके स्वर्णिम कार्यकाल हेतु अनंत मंगलकामनाएं!

ओम बिरला दोबारा बने लोकसभा अध्यक्ष

बता दें कि ओम बिरला राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. एनडीए की ओर से मंगलवार, 25 जून को उन्हें लोकसभा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया था, बुधवार को ध्वनिमत से वे अध्यक्ष चुन लिए गए.

पीएम मोदी और सदन के सभी सदस्‍यों का व्‍यक्‍त किया आभार  

ओम बिरला ने लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद पीएम मोदी सहित सदन के सभी सदस्यों का आभार व्‍यक्‍त किया. उन्‍होंने कहा कि ‘मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए भी मैं सभी का आभारी हूं. उन्‍होंने आगे कहा कि यह 18वीं लोकसभा लोकतंत्र का विश्व का सबसे बड़ा उत्सव है. अन्य चुनौतियों के बावजूद 64 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ चुनाव में भाग लिया. मैं सदन की ओर से उनका और देश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं.

यह भी पढ़े: Sultanpur: राहुल गांधी दो जुलाई को कोर्ट में तलब, जाने क्या है मामला

Latest News

मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस 2024: ग्रैंड फिनाले में बोलीं डॉ. रचना- मेरे लिए ब्यूटी के सिर्फ बाहरी मायने नहीं, सुनाई दिल को छू...

दिल्ली के रोहिणी स्थित होटल क्राउन प्लाजा में शनिवार को ‘मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस 2024’ के ग्रैंड फिनाले...

More Articles Like This

Exit mobile version