CM Yogi Wishes Holika Dahan: होलिका दहन के अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी. सीएम ने इस पर्व को असत्य, अत्याचार, अराजकता और अहंकार पर विजय का प्रतीक बताया और सभी से सामाजिक बुराइयों का दहन कर जीवन में सौहार्द और समरसता के भाव को आत्मसात करने का संकल्प लेने की अपील की.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, “आइए, आज के इस पावन पर्व पर हम सब मिलकर सामाजिक बुराइयों का दहन करें और एकजुट होकर समाज में सौहार्द और समरसता का वातावरण बनाएं.
असत्य, अत्याचार, अराजकता और अहंकार पर विजय के प्रतीक होलिका दहन की प्रदेश वासियों को बधाई।
आइए, आज के इस पावन पर्व पर हम सामाजिक बुराइयों का दहन कर जीवन में सौहार्द और समरसता के भाव को आत्मसात करने का संकल्प लें। pic.twitter.com/6wdSSRZZFB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 13, 2025