कुणाल कामरा की व‍िवाद‍ित ट‍िप्‍पणी पर CM योगी का पहला र‍िएक्‍शन, कही बड़ी बात

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई द‍िल्‍लीः कॉमेडियन कुणाल कामरा की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद जारी है. अब यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की पहली प्रत‍िक्र‍िया सामने आई है. सीएम योगी ने कहा, ”आपकी अभि‍व्‍यक्‍त‍ि की स्‍वतंत्रता क‍िसी दूसरे पर व्‍यक्‍त‍िगत प्रहार करने के ल‍िए नहीं हो सकती है. दुर्भाग्‍य है क‍ि कुछ लोगों ने देश का चीरहरण करना, व‍िभाजन की खाई को और चौड़ी करने के ल‍िए इस अभि‍व्‍यक्‍त‍ि की स्‍वतंत्रता को अपना जन्‍मस‍िद्ध अधि‍कार मान ल‍िया है.”

मालूम हो कि कॉमेडियन कुणाल कामरा की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर व‍िवाद जारी है. इससे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि बोलने की स्वतंत्रता है, लेक‍िन हर चीज की सीमा होनी चाहिए. शिंदे ने अपने ऊपर कटाक्ष की तुलना किसी व्यक्ति के खिलाफ बोलने की सुपारी लेने से की. उन्होंने कहा कि मैं भी व्यंग्य को समझता हूं, लेक‍िन किसी के खिलाफ बोलते समय एक शिष्टाचार होना चाहिए. वरना क्रिया ही प्रतिक्रिया की वजह बनती है.

Latest News

GT VS PBKS: पंजाब ने जीत के साथ किया सीजन का आगाज, गुजरात को 11 रनों से हराया

GT VS PBKS: पंजाब किंग्स ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत जीत...

More Articles Like This

Exit mobile version