होली पर्व पर CM योगी का तोहफाः महिलाओं को मिलेगा फ्री रसोई गैस सिलेंडर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Holi Free Gas Cylinder: यूपी की जनता के लिए खुशखरी है. खास तौर पर महिलाओं को होली के पावन पर्व से पहले एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. दरअसल उज्जवला योजना के तहत उत्तर प्रदेश की सरकार महिलाओं को फ्री रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराएगी.

मालूम हो कि वर्ष में दो बार यूपी सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं को यह सौगात दी जाती है. इससे पहले दिवाली के अवसर पर भी सीएम योगी ने प्रदेश की महिलाओं को यह सौगात दी थी. अब बताया जा रहा है कि होली से पहले मुख्यमंत्री योगी महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस वितरित करेंगे. ये फ्री गैस सिलेंडर सिर्फ पात्र महिलाओं को ही मिलेगा.

1.86 करोड़ लोगों को मिलेगा तोहफा
रंगों के पर्व होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से प्रदेश की 1.86 करोड़ लोगों को यह खास तोहफा दिया जाएगा. इसके तहत मुख्यमंत्री योगी पात्र परिवारों को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गैस सिलेंडर मुफ्त देंगे, साथ ही रिफिल सब्सिडी का वितरण भी किया जाएगा.

मालूम हो कि प्रदेश के पौने दो करोड़ से भी ज्यादा लोग प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ उठा रहे हैं. इसके तहत वर्ष में दो बार पात्र परिवारों को प्रदेश के मुखिया यानी सीएम की ओर से फ्री गैस सिलेंडर औऱ रिफिल सब्सिडी दी जाती है.

यहां सीएम योगी करेंगे गैस सिलेंडर का वितरण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राजधानी लखनऊ के लोकभवन सभागार में पात्र उम्मीदवारों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का वितरण किया जाएगा. सरकार की ओर से होली से पहले वितरण किए जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है.

300 रुपए की मिलती है सब्सिडी
मालूम हो कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पात्र उम्मीदवारों को 300 रुपए की सब्सिडी भी दी जाती है. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त छूट भी दी जाती है. ऐसे में अलग-अलग राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर अतिरिक्त छूट देती है. जिसका सीधा फायदा पात्र उम्मीदवारों को मिलता है.

जाने क्या है उज्जवला योजना
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत वर्ष 2023 में की गई थी. खास बात यह है कि इस योजना को केंद्र सरकार ने होली के पावन त्योहार के मौके पर ही शुरू किया था. जब इस योजना की शुरुआत हुई थी, तब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 1.75 करोड़ लाभार्थियों ने इस योजना का फायदा उठाया था.

More Articles Like This

Exit mobile version