सीएम योगी ने सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे में होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारियों को समय से पूरा किए जाने और प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन-शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की सभी तैयारी करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने नमो घाट पर कतिपय स्थानों पर जमीन के धंसने की घटना का संज्ञान लिया। इसके गुणवत्ता की जांच कराते हुए शीघ्र मरम्मत कराने और वरुणा रिवर फ्रंट के सुंदरीकरण कार्यों के संबंध में शीघ्र ठोस कार्ययोजना बनाकर कार्य किए जाने का निर्देश दिया।

पीएम के प्रस्तावित सभास्थल का किया निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सबसे पहले प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभास्थल राजा तालाब के मेहंदीगंज पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किए जाने के साथ ही अन्य सभी तैयारी भी समय से पहले पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। बोले कि सभा स्थल पर आने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहां पेयजल, छाया, मोबाइल टॉयलेट, ओआरएस पैकेट आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। बैठक में कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया। साथ ही प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित तथा शिलान्यास होने वाली विकास की परियोजनाओं की भी जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त ने कानून व्यवस्था की दी जानकारी

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान पुलिस की तैयारियों की जानकारी दी। साथ ही गो-तस्करी, अवैध ऑटो- ई रिक्शा चालकों के सत्यापन, लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान, सीसीटीवी अभियान, ऑपरेशन चक्रव्यूह, पैदल गस्त, रात्रि गस्त, तीन नये कानूनों का क्रियान्वयन, साइबर क्राइम समेत सभी अभियानों की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने चेन स्नेचिंग, लूट, महिला अपराधों पर नियंत्रण के लिए फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने गौ-तस्करी पर पूर्णतः अंकुश लगाने तथा सख्ती से रोकने के लिए मास्टरमाइंड पर शिकंजा कसने, लव जिहाद तथा धर्मांतरण की घटनाओं पर तात्कालिक कार्रवाई कर रोक लगाने और राजस्व वादों को मेरिट के आधार पर शीघ्रता से निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया।

हरिशचंद्र व मणिकर्णिका घाट पर होने वाले कार्यों को बरसात से पहले पूरा करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने हरिशचंद्र तथा मणिकर्णिका घाट के कार्यों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने तथा बरसात से पहले कार्यों को पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने शवदाह प्रक्रिया में गोबर कंडे के प्रयोग को बढ़ाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि परियोजनाओ में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने हेतु डीपीआर के बाद अनावश्यक नवीन डिजाइन तथा मॉडल बदलने की प्रक्रिया नहीं होनी चाहिये। स्वच्छता कार्यक्रम को पूरे व्यापक स्तर पर चलाते हुए इसमें जनप्रतिनिधियों, संगठन, बूथ कार्यकर्ताओं समेत आमजनों को जोड़ते हुए जनअभियान बनाने का निर्देश दिया।

चीफ इंजीनियर पर बिफरे सीएम, बोले बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं

सीएम को बताया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में 211 ग्राम पंचायतों में हर घर को नल से पेयजल की आपूर्ति हो रही है। मुख्यमंत्री ने शेष ग्राम पंचायतों में भी तेजी से कार्य पूर्ण कराने और शत प्रतिशत घरों को पेयजल का कनेक्शन शीघ्रता से उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही पूर्ण हो चुकीं परियोजनाओं के गुणवत्ता की जांच कराए का निर्देश दिया। जल जीवन मिशन के चीफ इंजीनियर द्वारा घरों के पेयजल कनेक्शन के बाबत समुचित जानकारी न दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और भविष्य में संपूर्ण जानकारी के साथ बैठक में आने की चेतावनी दी।

स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी पर सीएम का रहा जोर

सीएम ने कहा कि नेशनल फोरेंसिक विश्वविद्यालय के विस्तार कैंपस के लिए उपयुक्त स्थल का चयन किया जाए। मुख्यमंत्री ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाने, इसमें आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने पर विशेष जोर दिया। मुख्यमंत्री ने इसे अभियान के रूप में चलाए जाने का निर्देश दिया। सीएम ने दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण कार्य में आवश्यक कार्यवाही तेजी से किए जाने को कहा। जनपद में प्रत्येक निर्माणाधीन परियोजना के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती आवश्यक रूप से करने और नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से परियोजनाओं की प्रगति एवं गुणवत्ता का सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

सीएम ने गर्मी में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी विकास प्राधिकरण के परिधि में आने वाले गांवों में कमर्शियल एवं आवासीय नक्शों को स्वीकृत करने में सहूलियत बरता जाए, ताकि लोगों को अनावश्यक असुविधा न होने पाये। वाराणसी शहर के नियोजित विकास के लिए क्लस्टर पर ठोस कार्ययोजना बनाकर उसे मूर्तरूप दिए जाने पर जोर दिया। नगर निगम को शुद्ध पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी के दृष्टिगत पेयजल आपूर्ति में कही भी परेशानी न हो।
बैठक व निरीक्षण के दौरान स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राय, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, डॉ. सुनील पटेल, सौरभ श्रीवास्तव, सुशील सिंह आदि उपस्थित रहे।
Latest News

PM Modi Sri Lanka Visit: पीएम मोदी ने श्रीलंका में रेल परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी

PM Modi Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे के आखिरी दिन श्रीलंकाई राष्ट्रपति...

More Articles Like This