पीलीभीत में विपक्ष पर बरसे CM Yogi, कहा- “सपा-बसपा की सरकार में लगता था कर्फ्यू…”

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi in Pilibhit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (मंगलवार) को दोपहर लगभग 12 बजे पीलीभीत पहुंचे. शहर के रामा इंटर कॉलेज मैदान में प्रबुद्ध सम्मेलन के मंच पर जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने सीएम योगी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान व्यापारियों ने सीएम योगी को बांसुरी भेंट की. इसके बाद सीएम योगी ने प्रबुद्धजनों को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरूआत सीएम योगी ने भारत माता की जय से की.

उन्होंने कहा कि पीलीभीत इसलिए महत्वपूर्ण है, यहां परिश्रम और पुरुषार्थ से सोना उगाने वाले अन्नदाता है, तो बांसुरी की मधुर धुन से कन्हैया का स्मरण कराने वाले हस्तशिल्प भी. सीएम योगी ने कहा कि पीलीभीत में एक तरफ टाइगर की दहाड़ है, दूसरी तरफ बांसुरी की मधुर धुन है.   सीएम योगी ने आगे कहा कि आपने 2014 के पहले और आज के भारत को देखा है. 2014 से पहले अविश्वास था, अराजकता थी. देश को लेकर कोई सोच नहीं थी.

जनता के मन में सरकार के प्रति भी विश्वासन नहीं रह गया था. स्वाभाविक रूप से जब अपने देश के लोग सम्मान नहीं दे रहे हैं तो दुनिया के लोगों ने सम्मान देना बंद कर दिया था. किसान आत्महत्या कर रहा था. युवा पलायन कर रहा था. कहीं उग्रवाद था तो कहीं नक्सलवाद था. आपस में जातीय वैमनस्ता की खाई इतनी चौड़ी थी कि कोई व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करता था. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के बारे में तो कहना ही क्या, यहां दंगा होता था. कोई कस्बा और जनपद नहीं बचा था, जहां के लोगों ने दंगा और कर्फ्यू न सहा हो.

बेटियां-व्यापारी सुरक्षित नहीं थे. उद्यमी पलायन कर रहा था. यह 2014 पहले की भारत और यूपी की स्थिति थी. आज 2024 में दुनिया के अंदर भारत का सम्मान बढ़ा है. देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज कानून व्यवस्था तुस्त दुरुस्त है. गुंडे माफिया पस्त हैं. प्रदेश दंगों से मुक्त हो गया है. सुरक्षा और समृद्धि भी है.

परिवारवाद पर साधा निशाना

सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, आपने पिछली सरकारों को देखा है. ये लोग युवाओं के हाथों में तमंचा थमाते थे. हमने रोजगार दिया. सपा-बसपा की सरकार में कर्फ्यू लगता था. हमने कर्फ्यू मुक्त प्रदेश बनाया. आज कांवड़ यात्रा निकाली जाती है. उन्‍होंने परिवारवाद को लेकर भी सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, यह चुनाव फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट के बीच होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि सपा हो या कांग्रेस उनकी ओर से उस पार्टी का अध्यक्ष केवल एक खानदान का ही व्यक्ति हो सकता है. पीएम मोदी का जिक्र करते कहा कि भाजपा में सामान्य गरीब परिवार से निकलकर पूरी जीवन देश के लिए समर्पित कर दें, उनके लिए पूरा भारत ही उनका परिवार है.

ये भी पढ़े: Supreme Court: आप सांसद संजय सिंह को SC से बड़ी राहत, मिली जमानत

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This