CM योगी ने किया बांके बिहारी का दर्शन, इस दिन मथुरा आ सकते हैं पीएम मोदी

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi Mathura Visit: अमित भार्गव/मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मथुरा पहुंचे. यहां सीएम योगी ने सबसे पहले बांके बिहारी के दर्शन किए. मंदिर से निकलने के बाद लोगों ने छतों पर खड़े होकर योगी आदित्यनाथ पर फूल बरसाए नारे लगाए -देखो, देखो ,कौन आया भारत मां का शेर आया. इसके बाद मुख्यमंत्री मदन मोहन जी के दर्शन करने पहुंचे. यहां पुजारी ने मंदिर के बारे में जानकारी दी कि इसी मंदिर में पीएम मोदी 23 नवंबर को दर्शन करने पहुंच सकते हैं. इससे पहले सीएम दर्शन के दौरान व्यवस्थाओं के बारे में भी पुजारी से पूछा.

23 नवंबर को मथुरा आ सकते हैं पीएम मोदी
बता दें कि 14 से 27 नवंबर तक ब्रजराज उत्सव का कार्यक्रम चल रहा है. 23 नवंबर को मीराबाई की 525वीं जयंती है. सांसद हेमा मालिनी कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगी. इस मौके पर पीएम मोदी के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. पीएम मोदी के आने की तैयारी अधिकारी कर रहे हैं. तैयारी का जायजा लेने आज योगी मथुरा पहुंचे हैं. इसी दौरान एक बच्ची गायत्री ने राधे-राधे और जय श्री राम कहा जिसे सुनकर मुख्यमंत्री रुक गए और उसे दुलारते हुए पूछा क्या नाम है तुम्हारा?

ब्रजराज उत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी
इसके बाद सीएम का काफिला आगे बढ़ गया. सीएम योगी सुबह 11:00 बजे वृंदावन स्थित पवन हंस हेलीपैड पर पहुंचे. यहां से वह सड़क मार्ग से होते हुए बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. मंदिर में वह 15 मिनट भगवान बांके बिहारी का पूजन किया. उसके बाद कार्यक्रम स्थल की ओर गए जहां ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यक्रम पर 2:00 बजे अधिकारियों के साथ मीटिंग ली. हालांकि प्रधानमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम अभी प्रशासन को नहीं मिला है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी मथुरा आएंगे, यहां वह पहले श्री कृष्ण जन्मभूमि और द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करेंगे. उसके बाद उनका काफिला वृंदावन पहुंचेगा. जहां पर प्राचीन मंदिर मदन मोहन जी और भगवान बांके बिहारी के दर्शन करेंगे. उसके बाद ब्रजराज उत्सव में मीराबाई पर आधारित कार्यक्रम में हेमा मालिनी द्वारा दी जा रही प्रस्तुति को देखेंगे.

रात को मथुरा में रुक सकते हैं पीएम मोदी
संभावना है कि प्रधानमंत्री रात में मथुरा रुक सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार वृंदावन आ चुके हैं. पहली बार वह जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब वृंदावन के वत्सल ग्राम में 22 अक्टूबर 2010 को आए थे. उस समय उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार भानु प्रताप शुक्ला की स्मृति में बनाए गए शाहिद संग्रहालय का उद्घाटन किया था. इसके बाद प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका एकमात्र द्वारा 12 फरवरी 2019 को हुआ था. वह उस समय अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित अक्षय पात्र में एक कार्यक्रम में आए थे.

बांके बिहारी के दर्शन करने वाले पहले पीएम होंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे में बांके बिहारी मंदिर जाने का कार्यक्रम भी तय है. अगर प्रधानमंत्री 23 नवंबर को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंचने हैं तो वह देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो बांके बिहारी के दर्शन करेंगे. इससे पहले कोई भी प्रधानमंत्री बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने नहीं गया. हालांकि पंडित जवाहरलाल नेहरू वृंदावन आए थे, लेकिन वह रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल का उद्घाटन कर चले गए थे. बांके बिहारी मंदिर राष्ट्रपति तो समय-समय पर आते रहे हैं. लेकिन यह पहला मौका होगा जब देश के प्रधानमंत्री भाग्य बिहारी मंदिर के दर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें- PM Modi in Rajasthan: राजस्थान में पीएम मोदी का सीएम गहलोत पर तंज, कहा ‘3 दिसंबर कांग्रेस छूमंतर`

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This