Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
CM Yogi on Congress: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ‘नमूना’ बताते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी अयोध्या में ‘विवाद’ को जीवित रखना चाहती है. उन्होंने पिछले दस दशकों में कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “एक भारत को श्रेष्ठ भारत नहीं होना चाहिए? तो आपको उनसे पूछना चाहिए कि वे छह से दस दशकों तक क्या कर रहे थे? उन्हें अपने दादा, दादी और पिता से पूछना चाहिए था.
उन्होंने उस समय ऐसा क्यों नहीं किया? पूरे भारत को मोदी जी का समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस ने ऐसा क्यों नहीं किया? वे हमेशा अयोध्या विवाद को विवाद ही रहने देना चाहते थे.” काशी की सांकरी गली में गांधी जी के नाम पर सारी जिंदगी राजनीति करते रहे हैं, लेकिन 1916 में गांधी जी ने काशी की सांकरी गली पर कड़ी टिप्पणी की थी. उन्होंने महात्मा गांधी का सपना क्यों पूरा नहीं किया? उनका सपना पीएम मोदी ने पूरा किया.
कांग्रेस ने तीन तलाक को खत्म क्यों नहीं किया? कांग्रेस ने कुंभ को इतने गौरव और दिव्यता के साथ क्यों नहीं प्रचारित किया? कांग्रेस देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विश्वस्तरीय मॉडल देने में क्यों विफल रही? सीएम योगी ने आगे कहा, “अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी हो चुका है. हर किसी को एक नई अयोध्या की झलक मिल रही है. इसे देखने के लिए हर दिन लाखों लोग आ रहे हैं.” सीएम योगी ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को ‘भारत तोड़ो अभियान’ करार दिया और कहा कि उनकी मंशा से सभी वाकिफ हैं.
सीएम योगी ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा भारत तोड़ो अभियान का हिस्सा है. वह भारत के बाहर भारत की आलोचना करते हैं. देश उनके स्वभाव और इरादों को समझ चुका है. भारत की राजनीति में, भारतीय जनता पार्टी के लिए राहुल जैसा कुछ नाम होना चाहिए, जिसमें एक रास्ता हमेशा के लिए साफ होता रहे और अच्छा रहे.”