यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरक्षपीठाधीश्वर ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने भगवान शिव से राज्य के लोगों की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. पौष माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के मौके पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया. गोरखनाथ मंदिर के पहले तल पर स्थित शक्ति मंदिर में सीएम योगी ने भगवान महादेव को बिल्व पत्र, कमल के फूल, दूर्वा और अन्य पवित्र सामग्री अर्पित की.
इसके बाद, सीएम योगी ने दूध, दही, घी, चीनी और विभिन्न तीर्थ स्थलों से लाए गए पवित्र जल से रुद्राभिषेक किया. मंदिर के विद्वान पुजारियों ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता की रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों का जाप किया और इसके बाद अनुष्ठान का समापन किया. रुद्राभिषेक के बाद सीएम योगी ने वैदिक मंत्रों के बीच हवन किया. इसके बाद उन्होंने भगवान शिव से प्रार्थना की, राष्ट्र की भलाई की कामना की और सभी नागरिकों के स्वस्थ, सुखी, समृद्ध और शांतिपूर्ण जीवन की दुआ मांगी.
मठ के विद्वत पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया. सीएम योगी ने रुद्राभिषेक के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन किया. विधि विधान से पूर्ण हुए अनुष्ठान के उपरांत उन्होंने भगवान भोलेनाथ से राष्ट्र के कल्याण की प्रार्थना और समस्त नागरिकों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की. पूजा अर्चना के बाद सीएम योगी ने जनता दर्शन में दूर-दूर से आए लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने का भी आदेश दिया.
जनता दर्शन में सीएम योगी ने 250 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया. प्रतिकूल मौसम को देखते हुए इस बार जनता दर्शन का आयोजन मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में किया गया. यहां कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक फरियादी से मिले.
सीएम योगी के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी. उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए सीएम ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए. राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए. यदि कोई किसी की भूमि पर जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसे कानून सम्मत सबक सिखाया जाए.
–आईएएनएस