बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुई हिंसा को लेकर बोले CM योगी- ‘दुनिया की कोई ताकत भारत का बाल बांका नहीं कर पाएगी…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के कौशांबी स्थित रेडिसन होटल में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां पर उन्होंने बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हुई हिंसा को लेकर कहा कि  भारत को शत्रु और मित्रों की पहचान करनी पड़ेगी. गलती से भी शत्रु को मित्र न मान लें और मित्र को शत्रु न बना लें.

भारतवासियों के बीच में फूट डालने की हो रही कोशिश

उन्‍होंने कहा कि अगर मित्र और शत्रु को पहचानने की ताकत होगी, तो दुनिया की कोई ताकत भारत का बाल बांका नहीं कर पाएगा. भारतवासियों के बीच में ही फूट डालने की कोशिश हो रही है. तमाम ऐसे तत्व जिनका ठिकाना कहीं और है. वे भारत में वह अलग-अलग स्थान पर अस्थिरता पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. उन सबको लेकर सचेत रहना होगा.

बुलडोजर से डर रहे है माफिया- CM योगी

सीएम योगी ने आगे कहा, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का एक बेहतरीन मॉडल बनकर उभरा है. राह चलती बेटी को कोई छेड़ नहीं सकता. क्योंकि, उसे पता है कि अगर उसने छेड़ा तो उसका परिणाम क्या होगा? 66 हजार हेक्टेयर भूमि माफिया के कब्जे से खाली कराई है. 15- 20 साल से जो लोग सत्ता में बैठे हुए थे. उनके गुर्गों ने जमीन कब्जा रखी थी. माफिया के यूपी में अलग-अलग ब्रांड बने हुए थे. वे सब बुलडोजर से घबराते हैं. पूर्व की सरकारी भूमि को खाली करने के लिए तो कुछ उपकरणों की आवश्यकता पड़ेगी. माफिया बुलडोजर से डर रहे हैं.

यूपी सरकार जल्द ला रही एक फैमिली आईडी की योजना

उन्‍होंने आगे कहा कि कॉमन मैन को डरने की आवश्यकता नहीं है. कॉमन मैन के लिए तो वह सड़क बनाने का काम कर रहे हैं. लोकतांत्रिक तरीके से हर चीज को स्वीकार करेंगे, लेकिन लोकतंत्र की आड़ में कोई व्यक्ति एवं अव्यवस्था अराजकता फैलता है, तो उसके विषय में भी सोचना पड़ेगा. सीएम योगी ने बताया कि जल्दी ही उनकी सरकार एक फैमिली आईडी की योजना ला रही है. इससे सरकारी किसी भी योजना से परिवार के सदस्य जुड़े होने का पता चलेगा. साथ ही परिवार के किसी एक व्यक्ति को नौकरी या रोजगार के साथ जोड़ेंगे. हर व्यक्ति के हाथ में काम, बेटी की सुरक्षा और व्यापारी को सम्मान होगा.

योगी के लिए पूरी दुनिया है एक असीमित संसार

सीएम योगी ने कहा, योगी के लिए पूरी दुनिया एक असीमित संसार है. कार्य क्षेत्र की कोई सीमा नहीं है. जब उनकी पार्टी ने उन्हें दायित्व सौंपा था, तो सामने सबसे बड़ी चुनौती थी उत्तर प्रदेश के प्रति धारणा को बदलना. यूपी को वह भारत का ग्रोथ इंजन बनाएंगे. उन्होंने स्वीकार किया कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में खुद को साबित करेंगे.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This