UP: मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया. बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर उन्होंने स्कूली बच्चों को किट का वितरण किया. इसके बाद सीएम ने बटन दबाकर जिले की 932 करोड़ रुपये की 132 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके अलावा अत्याधुनिक जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस 2,554 नई एंबुलेंस को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया.
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब बरेली बदल चुका है. यह वही बरेली है, जहां 2017 के पहले दंगे हुआ करते थे. पिछले आठ वर्षों में यहां एक भी दंगा नहीं हुआ. बरेली में अब दंगा नहीं, सब चंगा है. दंगाई अब चूहे की तरह बिलबिलाते हैं, लेकिन बिल से बाहर निकलने का दुस्साहस नहीं कर पाते. उन्हें मालूम है कि दंगा करेंगे तो दुष्परिणाम क्या होगा. बाप-दादा ने जो कमाई की है, वो सब एक झटके में सरकार जब्त करके गरीबों में बांटने का काम करेगी. बरेली दंगा सिटी नहीं, अब स्मार्ट सिटी की पहचान बना चुकी है.
बरेली को नाथनगरी की दी पहचानः सीएम
सीएम योगी ने कहा कि बरेली विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है. इंफ्रास्ट्रक्चर का नया मॉडल दे रहा है. पिछली सरकार ने बरेली को झुमका से जोड़ा था. हमने बरेली को नाथनगरी के रूप से नाथ कॉरिडोर देकर पुरानी पहचान दिलाने का काम किया है. विकास के नए मॉडल के रूप में बरेली को आगे बढ़ाया जा रहा है. यहां निवेश आ रहे हैं. इंडस्ट्री लग रही है.
सपा मुखिया पर बसरे सीएम योगी, कहा…
सीएम ने कहा कि निराश्रित गोवंश समाजवादी पार्टी की देन है. इन लोगों ने गायों को लावारिस छोड़ दिया था. सपा मुखिया को गोबर से दुर्गंध आती हैं. इनको अपने कृत्यों से दुर्गंध नहीं आती. इनकी असलियत यही है, क्योंकि ये गोमाता को कसाइयों के हवाले करते थे. हमने कसाइयों को जहन्नुम भेजा तो इनको परेशानी हुई है. उन्होंने कहा कि हमारे मंत्री गो संरक्षण कर रहे हैं. प्रदेश में 7700 निराश्रित गो आश्रय स्थल बनवाए. गो संरक्षण के माध्यम से गोमाता का पुण्य कमाओ और अनुदान भी पाओ. एक गोवंश को पालने पर 1500 रुपये महीना उपलब्ध कराएंगे.
वनमंत्री बोले- योगी जी सब पर भारी
सीएम योगी मंगलवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे बरेली कॉलेज मैदान में पहुंचे. पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह और वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया. मंच पर वनमंत्री अरुण सक्सेना ने नारा लगाया कि योगी जी आप सब पर भारी, अयोध्या, वाराणसी के बाद मथुरा की बारी. वनमंत्री ने सरकार के कार्यों को गिनाते हुए युवाओं से कहा कि नौकरी देने वाला बनो. मंच पर उनके साथ बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह, श्रम मंत्री अनिल राजभर, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व बरेली जिले के प्रभारी जेपीएस राठौर भी मौजूद रहे.