बरेली में बोले CM योगीः आज हम सब कर रहे हैं नए भारत का दर्शन

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बरेलीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने करीब 3,405 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. सीएम ने लोगों को संबोधित किया. उनके संबोधन में अयोध्या का राम मंदिर प्रमुख रहा.

सीएम ने विरोधियों पर किया हमला
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने विरोधियों पर करारा हमला किया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि निकाय चुनाव के दौरान यहां आया तब अपील की थी कि ट्रिपल इंजन की जरूरत है. आप सभी ने पीएम मोदी के विजन पर भरोसा कर यहां जीत दिलाई. आज 3405 करोड़ की परियोजनाएं देने आया हूं.

पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा भारत खुद को सुरक्षित महसूस करता है
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम सब नए भारत का दर्शन कर रहे हैं. दुनिया इसका अनुसरण कर रही है. जिस पर पूरी दुनिया गौरव की अनुभूति करती है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा भारत खुद को सुरक्षित महसूस करता है. विकसित भारत यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के विजन को जमीन पर उतार रही है. जनता से संवाद हो रहा ताकि पता चल सके कि लाभार्थी तक क्या-क्या पहुंचा, क्या बाकी है?

सबको समान लाभ दे रही है सरकार
सीएम योगी ने कहा कि सरकार सबको समान लाभ दे रही है. वाराणसी, अयोध्या में कॉरीडोर बन रहा है तो बरेली में भी नाथ नगरी कॉरीडोर दिया है. अगली बार लोकार्पण करने आएंगे. भारत को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री ने पांच प्रण लिए हैं. लोकल फॉर वोकल, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति पाना, अपनी विरासत पर गौरव करना.

अयोध्या आना चाहती है पूरी दुनिया
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 500 साल पुराना इतिहास बदल रहा है. लोग अयोध्या का नाम लेने से बचते थे. आज पूरी दुनिया यहां आना चाहती है. 500 वर्षों का संघर्ष था. आज त्रेता युगीन अयोध्या देखने को मिल जाएगी. 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. वहां एयरपोर्ट, फोरलेन आदि बन चुका है. वॉटर वे की तैयारी चल रही है. जो श्रद्धा के साथ आएगा, सम्मान पाएगा. हम सब नए भारत में किसी ना किसी रूप में योगदान दे रहे हैं.

अब बरेली में निकलती है कांवड़ यात्रा
2017 के पहले बरेली में महीनों कर्फ्यू लगता था. अब कर्फ्यू लगाने वालों के घरों में ही कर्फ्यू लग जाता है. आज कर्फ्यू की जगह कावड़ यात्रा निकलती है. कर्फ्यू यात्रा बदलकर शंख-घंटों से कावड़ यात्रा निकलती है. हमने भय दूर किया.

Latest News

भारत के कार्बन उत्सर्जन एवं हरित क्रांति के प्रयासों की अमेरिका में हुई सराहना: डॉ. दिनेश शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने  राजधानी दिल्ली में आयोजित ’’ ग्रीन  फ्यूचर...

More Articles Like This

Exit mobile version