UP News: लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा से भाजपा विधायक और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के अधिवक्ता डॉ. राजेश्वर सिंह (Dr. Rajeshwar Singh) आम जनता के बीच रहकर लगातार काम कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में तमाम व्यस्तता के बीच आज (शुक्रवार) को राजेश्वर सिंह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने सहयोगी और मित्रों से भी मुलाकात की.
सर्वोच्च न्यायालय में साथियों से की मुलाकात
भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- “राजनीतिक व्यस्तता के बीच, न्यायिक कार्यों के लिए न्याय के मंदिर सर्वोच्च न्यायालय में उपस्थित हुआ! सर्वोच्च न्यायालय आना हमेशा न्याय एवं जन अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा देता है. इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय के मेरे अधिवक्ता मित्रों से भी भेंट हुई!”
कई बड़े घोटालों की जांच की
बता दें, राजनीति में आने से पहले राजेश्वर सिंह ईडी के ज्वॉइंट डायरेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. राजेश्वर सिंह ने ईडी में रहते हुए कई बड़े घोटालों की जांच की थी. वहीं जब राजनीति में कदम रखा तो वहां पर भी पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को निभा रहे हैं.
यह भी पढ़े: पिता की तरह पॉलिटिक्स ज्वाइन करेंगी Sonakshi Sinha? बोली- “लोग वहां भी नेपोटिज्म…”