पुलिस हिरासत में मौत: पीड़ित परिवार से मिले CM योगी, 10 लाख की आर्थिक मदद

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः दो दिन पहले राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत हो गई थी. पीड़ित परिवार सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला. सीएम ने तत्काल परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद दी. बच्चों को फ्री शिक्षा देने की बात कही. सरकारी आवास के साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का आश्वासन दिया.

विधायक योगेश शुक्ला एवं सभासद शैलेंद्र वर्मा परिवार के साथ पहुंचे थे. मालूम हो कि चचेरे भाई से पैसों के विवाद में पुलिस ने मोहित पांडेय को घर से उठाया था. लॉकअप में उसकी तबीयत बिगड़ गई थी और उसकी मौत हो गई थी.

लॉकअप में मोहित के साथ बंद उसके भाई शोभाराम ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि भाई को लॉकअप में टॉर्चर किया गया है. उसे पीटा गया. तबीयत खराब होने के बाद भी उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया गया. मामले में मां की तहरीर पर चिनहट थाना इंस्पेक्टर और चचेरे भाई आदेश सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच-पड़ताल चल रही है.

Latest News

पाकिस्तानः इमरान की पार्टी का विरोध-प्रदर्शन शुरू, कई ट्रेनें रद्द, इंटरनेट बंद

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थन पूरे देश में अपना विरोध जताने में जुटे हैं. इसको...

More Articles Like This