Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में बढ़ी ठंड, UP के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला-बदला देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे से हुई बारिश के बाद आज सुबह से धूप निकली हुई है, जिसके चलते हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है. आंचलिक मौसम विभाग के मुताबिक आज लखनऊ समेत पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिल्लों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और कड़ाके के सर्दी की शुरुआत हो जाएगी.

यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के आस-पास के इलाकों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर 6 से 7 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को आगरा, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, हाथरस, मैनपुरी, कानपुर, औरैया, फुर्सतगंज, फतेहपुर, प्रयागराज, संतकबीर नगर, बैहराइच, बरेली, वाराणसी और मऊ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

बारिश के चलते तापमान में गिरावट
उत्तर प्रदेश में बेमौसम हुई बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. बारिश के साथ ही कई जिलोंं में शीतलहर भी शुरू हो गई है. झांसी में तो आलम यह है कि सड़कों पर लोग दिन के समय ही लाइट जलाकर चल रहे हैं.

जानिए अन्य राज्यों का हाल
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से तेज बारिश हो रही है. उत्तर भारत समेत दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और अन्य आस-पास के इलाकों में इसका असर 6 से 7 दिसंबर को देखने को मिलेगा. वहीं, तमिलनाडु के अलावा आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में भी चक्रवाती तूफान मिचौंग का खतरा मडरा रहा है.

दिल्ली एनसीआर के मौसम का हाल
अगर बात करें दिल्ली एनसीआर के मौसम की तो यहां रात के वक्त बादल छाए रहे और हल्की बारिश देखने को मिली. वहीं, आज सोमवार सुबह धूप निकली हुई है. जिसके चलते हल्की गर्म का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: आज नहीं बढ़े सोने-चांदी के भाव, जानिए ताजा कीमत


Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This