Deoria Hatyakand: उत्तर प्रदेश के देवरिया में बीते 2 अक्टूबर को हुए 6 लोगों की हुई हत्या से लोगों में आक्रोश है. वहीं इसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं. सीएम के आदेश के बाद इस मामले में दोषी पाए गए राजस्व कर्मियों और पुलिसकर्मियों सहित 15 अधिकारियों पर गाज गिरी है. इसमें वो भी अधिकारी हैं, जो सेवानिवृत हो चुके हैं.
लापरवाही का आरोप
आपको बता दें कि मृतक सत्य प्रकाश दुबे की बेटी ने पुलिस और राजस्व के कई अधिकारियों को कटघरे में डाल दिया है. उसने कई बड़े अधिकारियों के नाम लिए हैं, जिन पर योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. इन अधिकारियों पर आईजीआरएस पोर्टल में प्राप्त शिकायत के निस्तारण में लापरवाही बरतने का आरोप है.
इन अधिकारियों पर गिरी गाज
सरकार की ओर से जारी अधिकारिक बयान के अनुसार जांच रिपोर्ट में कर्मचारियों और अधिकारियों की ओर से अपने कर्तव्यों के निवर्हन में काफी लापरवाही बरतने का खुलासा हुआ है. इसमें वो अधिकारी भी शामिल हैं, जो रिटायर हो चुके हैं. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसडीएम योगेश कुमार गौड़, पुलिस क्षेत्राधिकारी जिलाजीत, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, एक थाना प्रभारी, दो उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल को निलंबित करने का आदेश दिया.
जानिए कौन-कौन हुआ निलंबित
देवरिया हत्याकाडं मामले में इन अधिकारियों को निलंबित किया गया है. देखिए लिस्ट…
- वर्तमान SDM योगेश कुमार गौड़ एवं CO रुद्रपुर जिलाजीत को निलंबित किया गया.
- पूर्व SDM राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला व संजीव कुमार उपाध्याय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी.
- रिटायर्ड तहसीलदार वंशराज राम एवं रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक रामानंद पाल के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई होगी.
- अभय राज (वर्तमान में सस्पेंडेड तहसीलदार) को अतिरिक्त आरोप पत्र जारी किया जाएगा.
- तत्कालीन तहसीलदार रामाश्रय (वर्तमान में बलरामपुर में तैनात) सस्पेंड किए गए, विभागीय कार्रवाई भी होगी.
- तहसीलदार रूद्रपुर केशव कुमार को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है.
- राजस्व निरीक्षक विशाल नाथ यादव, क्षेत्रीय लेखपाल राजनंदनी यादव और लेखपाल अखिलेश को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है.
- मुख्य आरक्षी राजेश प्रताप सिंह, आरक्षी अवनीश चौहान, हल्का प्रभारी/उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे व प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह सस्पेंड, विभागीय कार्रवाई भी होगी.
- पूर्व में IGRS संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले आरक्षी कैलाश पटेल, राम प्रताप कन्नौजिया, सुभाष यादव एवं पूर्व प्रभारी निरीक्षक रूद्रपुर सुनील कुमार तथा
तत्कालीन सीओ रूद्रपुर दिनेश कुमार सिंह यादव के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ेंः Deoria Case: देवरिया हत्याकांड मामले में सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, SDM और CO हुए निलंबित
सीएम योगी ने दिया था ये निर्देश
गौरतलब है कि इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रावई का आदेश दिया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंड एक्स पर लिखा था कि ”जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है. मेरी संवेदनाएं शोक संतृप्त परिजनों के साथ हैं. एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्रवाई तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. वहीं अब इस मामले में दोषी पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई देखने को मिल रही है.”
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में आज रात से दस्तक देगी गुलाबी ठंड, आगामी 3 दिनों तक बारिश की संभावना
ये भी पढ़ेंः Deoria Crime: देवरिया हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जानिए कैसे ‘साधु’ के चक्कर में गई 6 लोगों की जान!