अयोध्या पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक: हनुमानगढ़ी में किया दर्शन-पूजन, बोले…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya News: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रविवार को अयोध्या में को एक होटल के उद्घाटन मौके पर पहुंचे. यहां डिप्टी सीएम ने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया. प्रदेश के कल्याण और विकास के साथ लोगों के हित के लिए प्रभु हनुमंतलला के श्री चरणों में कामना की है. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में जब भी उपचुनाव घोषित होंगे, भाजपा की विजय सुनिश्चित है.

यहां डिप्टी सीएम को सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा. अयोध्या एयरपोर्ट पर ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को महाकुंभ से लौटने वाले दर्शनार्थियों के साथ मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

समर्थकों ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया
एयरपोर्ट पर मौजूद सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि अयोध्या में आने वाले समय में होने वाले मेलों के लिए उपमुख्यमंत्री ने कई निर्देश दिए हैं, इनका पालन सुनिश्चित कराया जाएगा. एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम के करीबी करुणाकर पांडेय ने समर्थकों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने भाजपा नेता करुणाकर को मिल्कीपुर उपचुनाव में पूरी ताकत के साथ जुटने की जिम्मेदारी सौंपी.

Latest News

Manoj Kumar Death: दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन से देशभर में शोक की लहर, PM मोदी, रक्षा मंत्री समेत इन नेताओं ने जताया...

Manoj Kumar Death: देशभक्ति फिल्मों के माध्यम से दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाने वाले हिंदी सिनेमा जगत...

More Articles Like This