Lucknow News: लखनऊ से बस दो घंटे दूर श्रीनगर की वादियां, 30 मार्च से सीधा उड़ान भरेगी इंडिगो की फ्लाइट

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow News: चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय (सीसीएसआई) एयरपोर्ट, जिसका प्रबंधन अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) द्वारा किया जाता है, जो वैश्विक रूप से विविधीकृत अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सहायक कंपनी है, श्रीनगर के लिए सीधी उड़ान के साथ अपने 33वें गंतव्य को 30 मार्च 2025 से जोड़ेगी. उड़ान का संचालन इंडिगो एयरलाइंस द्वारा किया जाएगा. यह उड़ान श्रीनगर के लिए प्रतिदिन प्रस्थान करेगी और इसका आगमन लखनऊ (Lucknow News) में सोमवार से शनिवार को होगा. एयरलाइन इस मार्ग पर 186 सीटों वाले एयरबस ए320 हवाई जहाज से संचालन करेगी.

यात्रियों को नॉन-स्टॉप कनेक्टिविटी करेगा प्रदान

यह नया मार्ग पूर्व के वेनिस के तौर पर पहचाने जाने वाले श्रीनगर की यात्रा करने की योजना बना रहे यात्रियों को नॉन-स्टॉप कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. लखनऊ से श्रीनगर की उड़ान सीसीएसआई एयरपोर्ट की उत्तर प्रदेश की राजधानी और अन्य शहरों से कनेक्टिविटी प्रदान करने की प्रतिबद्धता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है.

उड़ान अनुसूची

लखनऊ (LKO) – श्रीनगर (SXR) – प्रस्थान 05:20 बजे – आगमन 07:15 बजे – प्रतिदिन

श्रीनगर (SXR) – लखनऊ (LKO) – प्रस्थान 17:50 बजे – 19:40 बजे – सोमवार से शनिवार

मस्कट और दम्माम के लिए उड़ानों में हुई वृद्धि

वर्ष 2024-25 में, CCSIA ने भोपाल, अलीगढ़, आज़मगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद, श्रावस्ती, भुवनेश्वर, झारसुगुड़ा और मोपा (उत्तर गोवा) सहित नौ घरेलू गंतव्यों के साथ-साथ रास अल खैमाह, कुआला लंपुर, बैंकॉक जैसे अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए नई उड़ानें जोड़ीं. मस्कट और दम्माम के लिए उड़ानों में वृद्धि हुई है. इस वर्ष हवाई अड्डे ने लखनऊ से परिचालन करने वाली एयरलाइनों की सूची में एक नई एयरलाइन, एयर एशिया मलेशिया को जोड़ा है.

CCSI ने दर्ज किया था ये रिकॉर्ड

वर्तमान में, CCSI हवाई अड्डा प्रतिदिन औसतन 20,500 यात्रियों का प्रबंधन करता है और 136 से अधिक उड़ानो का संचालन करता है. 2024-25 के पहले नौ महीनों में, सीसीएसआईए ने 5.21 मिलियन से अधिक यात्रियों का आवागमन दर्ज किया था और लगभग 39,000 एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम) का सर्वकालिक उच्चतम रिकॉर्ड दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें- Sambhal: सीओ अनुज चौधरी के ‘गुजिया’ वाले बयान पर आप सासंद Sanjay Singh ने किया पलटवार, कहा- “ऐसा कौनसा मुसलमान है जो…”

Latest News

IPL 2025 MI Vs kKR: पहली जीत का खाता खोलने के लिए नाइट राइडर्स से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, जानिए टीमों का हेड टू हेड...

IPL 2025 MI Vs kKR: आज आईपीएल 2025 (IPL 2025) का12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI...

More Articles Like This