Dr. Dinesh Sharma: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया. उन्होंने इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा किए गए अच्छे काम कभी नहीं छिपते, और उन्हें सम्मान मिलता है.
इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि आज से दस साल पहले लखनऊ बहुत पिछड़ी अवस्था में था पर आज के विकसित लखनऊ के लिए अटल जी, टंडन जी, कलराज जी एवं राजनाथ सिंह जी का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है. राय साहब ने भी काफी काम किया है तथा लालजी टंडन को भी तो लखनऊ का विकास पुरूष कहा जाता है. उन्होंने कहा कि लखनऊ का महापौर रहते हुए लोगों के सहयोग से उन्होंने खुद भी यहां का विकास करने का प्रयास किया था. संयुक्ता भाटिया जी ने महापौर रहते अच्छा काम किया है. किंतु जिस प्रकार सुबह से रात तक वर्तमान महापौर सुषमा जी काम कर रही हैं वह प्रशंसनीय है.
‘पार्षद बनने का एक मूल मंत्र जनता के हित में काम करना’
सांसद शर्मा ने कहा कि भाजपा के बूथ अघ्यक्ष, मंडल अध्यक्ष आदि ऐसी कड़ी है जो किसी राजनैतिक दल के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्षद बनने का एक मूल मंत्र जनता के हित में काम करना है. यदि जीते हैं तो भी काम करना है और यदि हारे हैं तो भी काम करना है इससे लोग स्वतः ही जुड़ते चले जाते हैं. इस संबंध में उन्होंने कंई उदाहरण भी प्रस्तुत किया. उनका कहना था कि नगर निगम के पास जो शक्तियां हैं वह विधान सभा या लोक सभा में भी नहीं हैं.
‘वर्तमान में जो जीता है वही जीवन में सफल है’
सांसद शर्मा ने महापौर के रूप में स्वयं का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि काम करने का जो तरीका है वह भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोगों के लिए निकाला है. उन्होंने बताया कि किस प्रकार समितियां बनाकर उनके माध्यम से वे लखनऊ के विकास का कार्य उस समय कराते थे जब वे लखनऊ के महापौर थे. उन्होंने कहा कि जो वर्तमान में जीता है वही जीवन में सफल है और वही जीवन की श्रेष्ठ कृति है. उन्होंने कहा कि यह मानकर न चलो कि भाजपा का किसी स्थान पर वोट नहीं है. मोदी नाम का जादू और योगी नाम का काम हर जगह बोलता है. प्रयत्न करनेवाला कभी असफल नहीं होता है.
कल्याण मण्डप योजना का आह्वान
डॉ. शर्मा ने स्वयं का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि जब वे महापौर का चुनाव जीत गए तो उन्होंने अल्पसंख्यकों की कालोनी में भी जाने का निश्चय किया. लोगों ने वहां जाने से मना किया और कहा कि चूंकि वहां से वोट नहीं मिले हैं इसलिए वहां जाने से कोई फायदा नहीं है. उनके मना करने के बाद वे गए तथा बाद में काम कराने के बाद वे भाजपा से जुड़ते गए. उन्होंने कहा कि जब धर्म के भेदभाव को मिटाकर सामान्यजन के लिए काम किया जाता है तो लोग उधर आकर्षित होते हैं. उन्होंने महापौर से पूरे भारत के लिए कल्याण मण्डप के लिए काम करने का आह्वान किया. उन्होंने इसके लिए सहयोग देने का भी भरोसा दिलाया.
उन्होंने महापौर से कहा कि वे कल्याण मण्डप की ऐसी योजना तैयार करें जैसा कल्याण मण्डप दूर दूर तक न हो तथा जो हर प्रकार की सुविधा से युक्त हो. उन्होंने योगेश जी से देहाती क्षेत्र में कल्याण मण्डप बनवाने का आह्वान किया और कहा कि इसके लिए नजूल की जमीन ली जा सकती है. एनओसी लगाकर यदि ऐसी योजना दी जाएगी तो उसे क्रियान्वित कराने का वे पूरा प्रयास करेंगे.
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने की राजनाथ सिंह की सराहना
पूर्व उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राजनाथ सिंह ने लखनऊ में जितना अधिक काम कराया है, अटल जी की आत्मा उन्हें आशीर्वाद दे रही होगी. उन्होंने कलराज मिश्र के नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि उन्हें उनसे कुछ सीखने का सौभाग्य मिला है. कल्याण जी श्रेष्ठतम संगठनकर्ता के रूप में रहे हैं. उनका कहना था कि अटल जी से लेकर कल्याण सिंह तक के साथ उन्हें काम करने का मौका मिला है और जिससे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने बताया कि पार्षदों और कार्यकर्ताओं की बदौलत उन्होंने चुनाव जीता है.
34 विकास कार्यों का शिलान्यास
डॉ. दिनेश शर्मा ने इंदिरानगर स्थित रघुवर मैरिज हॉल में सांसद निधि से लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से कराए जा रहे 34 विकास कार्यों का शिलान्यास किया.
इस अवसर पर माo महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी, माo विधायक श्री योगेश शुक्ला जी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र श्री राजीव मिश्रा जी, नगर उपाध्यक्ष श्री राकेश सिंह जी, माo पार्षदगण श्री राम कुमार वर्मा जी, श्री राकेश मिश्रा, श्री संदीप शर्मा, श्री अनुराग मिश्रा अन्नू जी, श्री संतोष राय जी, श्री राजेश सिंह गब्बर जी, श्री प्रमोद सिंह राजन जी, श्री कौशल पांडे जी, श्री उमेश सनवाल जी, श्री शिवम उपाध्याय जी श्री भृगुनाथ शुक्ला जी, श्रीमती पूजा जसवानी जी, श्री अरुण राय जी, मंडल अध्यक्ष गण श्री अभिषेक राय जी, श्री कृष्ण प्रताप सिंह जी, श्री देवेंद्र वर्मा जी, श्री सुमित खन्ना जी, श्री कमल पांडे जी, श्री दीपक लोधी जी, श्री हरीश अवस्थी जी श्री अशोक उपाध्याय जी, श्री अरविंद यादव जी, पूर्व पार्षद श्री जीडी शुक्ला जी एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री गौरव माहेश्वरी जी आदि उपस्थित रहे.