Dr Rajeshwar Singh: डॉ. राजेश्वर सिंह ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा 12वीं कक्षा तक की पुस्तकों में किए गए बदलावों की सराहना करते हुए कहा कि राजनीति विज्ञान (कक्षा 12 की पुस्तक) में NCERT के अपडेट हमारे इतिहास और भू-राजनीति के बारे में स्पष्ट दृष्टिकोण सुनिश्चित करते हैं. इनसे हमारे बच्चे सही दिशा में जाएंगे, उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी.
बता दें कि डॉ. राजेश्वर सिंह, यूपी के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, लंबे समय से वे जनसेवा के कार्यों से जुड़े रहे हैं. उनका कहना है कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की पुस्तकों में सराहनीय बदलाव हुए हैं. पुस्तकों में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करना शामिल किया गया है. साथ ही पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर को जिसे वहां “आजाद कश्मीर” कहा जाता है, उसे “पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर” लिखा गया है.
एक्स पर ट्वीट करके उन्होंने कहा, “NCERT की पुस्तकों में अब बच्चे कथित बाबरी मस्जिद के विवाद को “अयोध्या के विवाद” चैप्टर के रूप में जानेंगे. यह उल्लेखनीय है कि अब पुस्तकों में बाबरी मस्जिद को “3-गुंबद वाली संरचना” और “अयोध्या विवाद” को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल किए गए मुद्दे के रूप में संदर्भित किया गया है!
NCERT's updates in Class 12 Political Science ensure a clearer view of our history and geopolitics!!
“Azad Pakistan” has been replaced with “Pakistan occupied Jammu and Kashmir”!
Abrogation of Article 370 has been included!
Babri Masjid has been referred to as a “3-dome…
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) June 20, 2024