Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
यूपी की राजधानी लखनऊ में अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा अनंत नगर आवासीय योजना के अंतर्गत आज, शुक्रवार को पंजीकरण प्रक्रिया का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मोहान रोड स्थित अनंत नगर आवासीय योजना को कुल 785 एकड़ में 10 हजार करोड़ की लागत से विकसित किया जा रहा है।
इस योजना के जरिए विभिन्न आय वर्गों के लोगों को भूखंड पाने का अवसर मिलेगा जिसमें मुख्य तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्गों को तरजीह दी जाएगी। अनंत नगर योजना के अंतर्गत भूखंड पाने के लिए आवेदन करने व अधिक जानकारी के लिए एलडीए की वेबसाइट तथा टोल फ्री नंबर 180018005000 पर काल किया जा सकता है। एलडीए की मोहान रोड पर विकसित की जा रही अनंत नगर आवासीय योजना कई मायनों में विशिष्ट होगी। यहां सभी आर्थिक वर्गों के लोगों के लिए भूखंड पाने का अवसर मिलेगा, योजना प्रदेश की पहली एडु-टेक सिटी के समीप स्थित होगी इसलिए भविष्य में आर्थिक, व्यापारिक व सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी।
योजना के जरिए करीब एक लाख तक की जनसंख्या को सुरक्षित व व्यवस्थित आवासीय क्षेत्र उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के हर खंड में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, शापिंग सेंटर, बारात घर और वेंडिंग जोन होंगे। योजना को कुल आठ खंड में विकसित किया जाएगा। एलडीए मोहनलालगंज में 1197.98 एकड़ में प्रस्तावित वेलनेस सिटी तथा मोहनलालगंज में ही 1696.77 एकड़ में प्रस्तावित आइटी सिटी के तहत चिह्नित ग्रामों में भूमि अधिग्रहण के लिए आंकलन की प्रक्रिया भी जारी है।