महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, मचा हड़कंप, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maha Kumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ मेले में एक बा‍र फिर आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, इस बार आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में लगी है. आग कल्‍पवासियों द्वारा खाली किए गए टेंट में लगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गईं हैं.

प्रशासन का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. फिलहाल घटनास्‍थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. बता दें महाकुंभ मेले में 30 दिन में आग की यह 5वीं घटना है.

पहले भी लग चुकी है आग

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ मेले में आग की घटना कोई पहली बार नहीं घटी है. इससे पहले भी मेला क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर कई बार आग लग चुकी है. पहली बार आग महाकुंभ शुरू होने के 7वे दिन ही लग गई थी. पहली घटना सेक्‍टर 19 में हुई थी.

इस दौरान आग में कई टेंट जल कर राख हो गए थे. सिलेडर भी खूब फटे थे. उसके बाद 9 फरवरी को सेक्टर 9 से आग की घटना सामने आई थी. यह आग कल्पवासियों के टेंट में सिलेंडर लीक होने की वजह से लगी थी. फिर 13 फरवरी को दो अलग-अलग जगहों पर आग लगी. इस दौरान महाकुंभ सेक्‍टर 18 और 10 के बीच कई पंडाल जलकर खाक हो गए थे. बताया जा रहा था कि आग शार्ट सर्किट के वजह से लगी.

ये भी पढ़ें :-  UP: आयोजित हुई सर्वदलीय बैठक, CM योगी ने कहा- जनहित के मुद्दों को सदन में रखें

Latest News

2030 तक बढ़कर 118 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा भारत का पेंशन एयूएम, 25 प्रतिशत होगी NPS की हिस्सेदारी

भारत का पेंशन एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (Pension Assets Under Management) 2030 तक बढ़कर 118 लाख करोड़ रुपये होने का...

More Articles Like This

Exit mobile version