महाकुंभ में आस्था का सैलाबः महाशिवरात्रि के महास्नान से पहले संख्या 64 करोड़ पार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

महाकुंभनगरः महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकुंभ अपने चरम पर पहुंच चुका है. 144 साल बाद बने इस अद्भुत संयोग का साक्षी बनने के लिए करोड़ों श्रद्धालु संगम तट पर उमड़ पड़े हैं. श्रद्धालु हर-हर गंगे का जयघोष करते हुए आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनेंगे.

मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में रोज सवा करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर शांति और मोक्ष की कामना कर रहे हैं. दस दिनों से लगातार चढ़ रहे आस्था के इस महाज्वार को देखते हुए स्वास्थ्य और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं.

महाकुंभ में अब तक 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान के सहभागी बन चुके हैं. इसको देखते हुए महाशिवरात्रि पर यह आंकड़ा 66 करोड़ के पार हो जाने की संभावना है. सनातन धर्मावलंबी जितनी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं, उतने पूरी दुनिया में आज तक कहीं दूसरी जगह एक साथ एकत्र नहीं देखे गए. गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा सात बार दो करोड़ के पार पहुंच चुका है.

Hero Image

दस दिन से रोज सवा करोड़ श्रद्धालु लगा रहे डुबकी
पिछले दस दिनों से हर दिन सवा करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, जिससे महाकुंभ क्षेत्र के साथ-साथ पूरे देश में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. यहां लोगों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महाकुंभ में पवित्र स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सात बार दो करोड़ के पार पहुंच चुकी है.

प्रमुख स्नानों पर ही पहुंचे 17 करोड़ से अधिक श्रद्धालु
महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से लोग पहुंचे. यही नहीं, विभिन्न देशों से प्रयागराज आने वाले विदेशी श्रद्धालुओं की भी इनमें अच्छी खासी संख्या रही है. बात सिर्फ प्रमुख स्नान की हो तो करीब 17 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस दौरान संगम तट पर पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई.

हर अमृत स्नान पर उमड़ा आस्था का सैलाब
हर अमृत स्नान पर महाकुंभनगर में आस्था का सैलाब उमड़ा. प्रत्येक अमृत स्नान के मौके पर ढाई करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाकर अपने जीवन को धन्य किया. महाकुंभ में ऐसा 12 बार हो चुका है, जब गंगा स्नान करने वाले डेढ़ करोड़ लोगों की यहां संगम की रेत पर सहभागिता रही.

सीएम योगी का स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विशेष निर्देश
महाकुंभ के इस दिव्य और भव्य आयोजन में महाशिवरात्रि के अंतिम महत्वपूर्ण स्नान को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत स्वास्थ्य और सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले टॉप के अधिकारियों को पूरे मेला क्षेत्र में 24 घंटे मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है. जिससे श्रद्धालु निर्बाध रूप से पवित्र स्नान और धार्मिक अनुष्ठान कर सकें.

Latest News

भारत भारती की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक बंगलुरु में सफलतापूर्वक हुई संपन्न

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी संगठन भारत भारती हिन्दुस्तान को विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से पिछले 20 वर्षों से लगातार काम...

More Articles Like This