IAF: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (Draupadi Murmu) हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंच चुकी हैं. यहां उन्हें एयरफोर्स के जवानों ने परेड कर सलामी दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का आगमन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एयरफोर्स स्टेशन पर हुआ है. हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर महिला दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एयरफोर्स की चार यूनिटों को सर्वोच्च सैन्य सम्मान से सम्मानित किया है. इन्हें राष्ट्रपति मानक और रंग से सम्मानित किया गया.
यह सम्मान 25 वर्षों में सराहनीय सेवाओं के लिए दिया जाता है. जिन चार यूनिटों को सम्मान दिया जाता है. उसमें 45 स्क्वार्डन, 221 स्क्वार्डन, 11 बेस रिपेयर डिपो और 509 सिग्नल यूनिट शामिल हैं. चारों यूनिट की ओर से ग्रुप कैप्टन एम सुरेंद्रन, ग्रुप कैप्टन शुभांकन, एयर आफिसर कमांडिंग आशुतोष वैद्य और कमांडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन विवेक शर्मा उपस्थित रहे.