Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Ghazipur News: नगर के सिद्धेश्वर नगर कालोनी स्थित जिला पत्रकार समिति के हाल में मिशन जामवंत से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह के प्रमुख संयोजन, प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संचालन में, डा. धर्मदेव यादव की अध्यक्षता में बाबू सन्त कुमार सिंह के 19 पुण्यतिथि पर उनके स्मृति में काव्य संगम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
जिसमें रांची से लहुरी काशी गाजीपुर पधारी कवयित्री डा. ममता मदमाती बसन्त बयार संग, अंगड़ाई सरसों डार, राधा-रानी हर्पित मुदितमयी, श्रीकृष्ण आलिंगन ठार, डा. बालेश्वर विक्रम ने-लोगों ने संघर्ष किया और मर गये, हम थक जाते है और मरे हुए से लगते है, भगवती प्रसाद राय ने केकर-केकर हाल बताई, सब करत बदमसिए बा, आपन काम निकाले खातिर, करत सब चापलूसिए बा, दिनेश शर्मा ने-हम तो उनसे बतिया हो, करही ना पवली कि ऐतने में आदेश आ गईल, अमरनाथ तिवारी अमर ने- एक सज्जन से जब मुहल्ले के बच्चे होलीकोत्सव का चंदा मांगने लगे, बिना रंग लगाए ही तब उनके चेहरे पर लाल पीले रंग छाने लगे,
शायर बादशाह राही ने-अपनी नजरों से वार मत करना, दिल मेरा तार-तार मत करना, जो मिले सिर्फ अपने मतलब से, ऐसे लोगों से प्यार मत करना, शायर कद्र पारवी ने-दर्द की जो दवा नहीं करते, वह किसी से गिला नहीं करते, कामेश्वर द्विवेदी ने मन को रिझाने वाली, रसिकों को रिझानेवाली, नैनों से तीर को चलने वाली आ गई, डा. विजय नारायण तिवारी ने गऊआ क लोगन क भाग जागी, बचवन क गुरूकुल में नाम लिखवाव, खेतवा में जैविक खाद डाल के आपन फसल उगवाव, हरिशंकर पाण्डेय ने-चेहरा पर मुस्कान मन्द पर देता रहा पिता, बच्चों का व्यवहार बदलना उसे नहीं आता, आयोजन के अध्यक्ष डा. धर्मदेव यादव ने धर्म को मरहम नहीं टानिक बनाओ, दूसरों को न दो दुख खुद पीकर पचाओ, यहां अच्छा आदमी क्यूं ढूंढते हो, स्वयं अच्छा आदमी बनकर दिखाओ सुनाकर वाह-वाही लूटी.
विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर बिहार के कुलपति डा. संभाजी राजाराम बाविस्कर द्वारा विगत दिनों डाक्ट्रेट मानद उपाधि समतुल्य विशेष मानद विद्या-सागर विशेष मानद सम्मान प्राप्त ग्रीन मैन डा. अरविन्द कुमार यादव, विद्या-वाचस्पति सम्मान प्राप्त इंजीनियर सुरेन्द्र यादव का नागरिक अभिनन्दन मिशन जामवंत से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह, प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक एवं कुंजबिहारी राय ने संयुक्त रूप से किया.
आयोजन के अंत में राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह ने कृषि और उद्यम के कर्मयोगी स्व. संत कुमार सिंह द्वारा सहकारिता विभाग की नौकरी पिता की आज्ञा पर त्याग कर अपने गांव कुंडेसर में आधुनिक कृषि, ग्राम गंधपा में देशी सुगर फैक्ट्री लगाकर जहां पूर्वांचल में उत्प्रेरक नजीर पेश की. वहीं लखीमपुर खिरी जिले के फुलबेहर तहसील के ग्राम मेहंदी, सिंघीया में 126 एकड़ कृषि फार्म का संचालन भी किया. आज उनकी पुण्यतिथि पर सभी वरिष्ठजनों ने उनके तैल चित्र पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके संजय कुमार, विनोद सिंह कुशवाहा, रघुवंश नारायण सिंह, कृष्णा नंन्द उपाध्याय सहित दर्जनों मिशन जामवंत के विशेषज्ञ, समाजसेवी एवं पत्रकार बंधु, छायाकार आदि उपस्थित रहे.