Ghazipur: स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना भांवरकोल पुलिस की संयुक्त टीम ने दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को 640 किलोग्राम (6.40) कुन्तल नाजायज गांजा, कीमत लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये व 01 अदद वाहन माडल टाटा 1109H Ex2 कंटेनर 06 पहिया फर्जी नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर गांजे को बोरियों के गट्ठर में प्लास्टिक के कैरट से ढककर ले जा रहे थे। वाहन की नंबर प्लेट भी फर्जी है। एसपी डॉ. ईरज राजा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक ने बताया, भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी पुलिस टीम के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे एक्जिट प्वाइंट पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उधर, स्वाट प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को सूचना मिली कि बिहार की तरफ से एक कंटेनर आ रहा है, जिसमें गांजा है। सूचना पर सक्रिय हुई स्वाट टीम ने भांवरकोल थानाध्यक्ष को जानकारी देकर टोल प्लॉजा के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान कंटेनर दिखाई दिया। उसे रोककर जांच की गई तो छह क्विंटल 40 किलो गांजा बरामद हुआ।
असम से सुल्तानपुर कंटनेर में जा रहा एक करोड़ 60 लाख का गांजा भांवरकोल पुलिस और सर्विलांस की टीम ने सोमवार की रात बरामद कर लिया। मामले में दो सगे भाई अंतरराज्यीय तस्कर भी गिरफ्तार किए गए। pic.twitter.com/oN3uJwUeE8
— The Printlines (@TPrintlines) September 11, 2024