Ghazipur News: गाजीपुर जिला अंतर्गत लंका, सिद्धेश्वर नगर जिला पत्रकार समिति हाल में मिशन जामवंत से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह के प्रमुख संयोजन में मिशन जामवंत से हनुमान जी के प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संचालन में वरिष्ठ कवि दिनेश शर्मा के अध्यक्षता में प्रोफेसर श्रीकांत पाण्डेय मुख्य अतिथि के गरिमामयी उपस्थिति में मिशन जामवंत से हनुमान विषयक बौद्धिक विचार मंथन एवं काव्य संगोष्ठी के दौरान मानव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान भेंट किया गया.
उक्त अवसर पर प्रमुख संयोजक सूर्य कुमार सिंह, मुख्य अतिथि श्रीकांत पाण्डेय ने कहा कि मिशन जामवंत से हनुमान जी के साथ जुड़कर शहर से गांव तक गली, नुक्कड़ चौराहों पर आमजन जागरण, स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए वरिष्ठ, अनुभवी विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े जामवंत रुपी अग्रजों का मार्गदर्शन पाकर युवा,बालक मानवतावाद को कायम रखते हुए संपूर्ण समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. काव्य संगम में औषधि पण्डित कवि रंगबहादुर सिंह ने रामजी मन्दिरवा में अईलन,होला जय-जयकार, कवि इंद्रजीत निर्भीक ने कईसन ई रिति बनल केतना दुखदाई, बिटिया त जरि गईलिन अगिया लगाई, कवि हरिशंकर पाण्डेय ने-गेहुंआ क बलिया हो रामा सुगना जुठरले होकि कईसे-कईसे न,
कवि विनय पाण्डेय बहुमुखी ने -श्री जामवंत, हनुमान जी के पथ पर हम सबको चलना होगा,आसुरी प्रवृत्तियों का शमन करके जय-जय श्रीराम करना होगा, कवि भगवती प्रसाद राय ने- जन- जन का हौसला बुलंद किए अपने जामवंत, असुरों का संहार किए, अपने श्रीराम भक्त हनुमंत,संजय पाण्डेय ने -तूं मेरी न हो सकी, मैं तेरी चाहता में जिया, कितने भी दर्द सहे फिर भी हम चुप रहे. यशवन्त यादव ने- जहां गंगा जमुनी की तहजीब, सदियों से सलामत है, वह सर जमीं है गाजीपुर सहित अनेकों रचनाओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
विशिष्ट अतिथि जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय, अशोक राय, दुर्ग विजय सिंह, कुंजबिहारी राय, विजय कुमार राय, रघुवंश नारायण सिंह, प्रभुनाथ चौहान, अनिल कुमार सिंह, विरेन्द्र पाल सहित अनेकों लोगों ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया. आगंतुकजनों का स्वागत कुंजबिहारी राय, विनय पाण्डेय बहुमुखी, धन्यवाद आभार सूर्य कुमार सिंह एवं डॉ.विजय नारायण तिवारी ने संयुक्त रूप से किया.
ये भी पढ़े: PM Modi ने बीजेपी को दिया इतने रुपये का चंदा, डोनेशन की पर्ची शेयर कर लिखी ये बात