Gorakhpur News: “कांग्रेस का इतिहास रहा है दागी”, बोले सीएम योगी- धर्म के आधार पर आरक्षण देश की अखंडता के लिए चुनौती

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर परिसर में सोमवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्म के आधार पर आरक्षण को संविधान की मूल भावना के विपरीत बताते हुए इसे पूरी तरह असंवैधानिक कहा. सीएम योगी ने कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही दागी है. सीएम ने कहा, धर्म के आधार पर आरक्षण को कतई स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए. धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण को अगर थोपने का प्रयास हुआ तो यह देश की अखंडता के लिए चुनौती होगी.

मुस्लिमों को आरक्षण देने को लेकर विपक्षी दलों में मची होड़

सीएम ने कहा, मुस्लिमों को आरक्षण देने को लेकर विपक्षी दलों में होड़ मची है. भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान सभा में इसका पुरजोर विरोध किया था. इसके बावजूद कांग्रेस और इंडी गठबंधन के उसके सहयोगी दलों में मुस्लिम आरक्षण देने की होड़ लगी हुई है. उन्‍होंने कहा, कांग्रेस का इतिहास तो इस मामले में बहुत ही दागी रहा है. केंद्र में यूपीए सरकार के समय कांग्रेस ने 2006 में जस्टिस रंगनाथ मिश्र कमेटी गठित कर आरक्षण में ओबीसी का हिस्सा काट करके मुसलमानों को देने का कुत्सित प्रयास किया था.

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने इसी तरह जस्टिस राजेंद्र सच्चर की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर कुछ मुस्लिम जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कर अनुसूचित जाति के आरक्षण में सेंध लगाने का घिनौना प्रयास किया था. दोनों ही मामलों में भाजपा और एनडीए ने विरोध किया था.

यह भी पढ़े: Bangladesh News: पीएम शेख हसीना का दावा- बोली- “बांग्ला देश और म्यांमार के कुछ हिस्सोंक से पूर्वी तिमोर जैसा एक ईसाई…”

Latest News

Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश मंडी से सांसद कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले में...

More Articles Like This