Gorakhpur: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को दोपहर बाद गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाएं. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. बैठक के दौरान सीएम योगी ने अब तक की गई तैयारी के बारे में अधिकारियों से जानकारी भी ली.
सीएम योगी ने कानून व्यवस्था के साथ ही बाढ़ को लेकर सतर्क रहने को भी कहा. सीएम ने अधिकारियों से कहा, जिले में चल रही विकास योजनाओं को समय से पूरा किया जाए. नियमित रूप से इसकी निगरानी की जाए. उन्होंने भटहट-बांसस्थान मार्ग पर पिपरी में बन रहे आयुष विश्वविद्यालय की प्रगति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने चंपा देवी पार्क में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर के बारे में पूछा. सीएम योगी को बताया गया कि काम शुरू हो चुका है.