गोरखपुरः CM योगी ने निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गोरखपुरः शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन ट्रांसपोर्टनगर/दाउदपुर फ्लाईओवर और सिक्सलेन मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्य की गुणवत्ता को परखा. उन्होंने अफसरों को निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ काम में युद्धस्तर तेजी लाने का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता में न बरते लापरवाहीः सीएम
निरीक्षण के दौरान सीएम कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए. उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाए कि कार्य की वजह से जनता को तनिक भी असुविधा न होने पाए. इसके लिए सर्विस लेन को भी तेजी से तैयार कर लिया जाए. साथ ही नाले को कवर्ड कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि इसका इस्तेमाल फुटपाथ के रूप में किया जा सके.

कहीं कोई खामी मिली तो होगी सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए. यदि कहीं कोई खामी मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है.

सीएम ने सुनी मंजू की समस्या
सीएम योगी ने देवरिया बाईपास को जोड़ने वाले फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. संबंधितों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान सीएम ने मंजू नाम की एक महिला की समस्या भी सुनी. उन्हें जमीन का तत्काल मुआवजा देने के साथ ही सुविधानुसार प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उधर, सीएम के निरीक्षण के दौरान संबंधितों के दिल की धड़कने ऊपर-नीचे होती रही.

Latest News

US-Mexico Relations: अमेरिका ने मैक्सिकों पर टेक्सास के पानी चुराने का लगाया आरोप, दे डाली ये धमकी

1944 Water Sharing Treaty: इस समय दुनियाभर में अमेरिका द्वारा लागू किए गए टैरिफ को लेकर घमासान मचा हुआ...

More Articles Like This

Exit mobile version