Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ये हादसा डीसीएम और ट्रक में हुए टक्कर के कारण हुआ. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि घायलों में 15 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना उस दौरान हुई जब एक रोडवेज बस गोरखपुर से पडरौना जा रही थी. इस बस में कुल 51 लोग सवार थे. इस दौरान एक डीसीएम ने बस में टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें- Skin care tips: ऐसे लगाएं अपने चेहरे पर एलोवेरा, चमचमाने लगेगी आपकी स्किन
हादसे में छह यात्रियों की मौत
देर रात हुए इस भीषण सड़क हादसे में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इसमें 25 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के तुरंत बाद डीसीएम का ड्राइवर और कंडक्टर वाहन छोड़ फरार हो गए. एम्स थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल व बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिन लोगों ने इस हादसे में जान गवाईं है उनमें से 4 लोगों की पहचान हो गई है, सभी कुशीनगर जिले के ही रहने वाले थे.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2023
(ड्रोन वीडियो आज सुबह 9:00 बजे ओखला डंप यार्ड से रिकॉर्ड की गई है।) pic.twitter.com/hkz5mDBw5v
कब हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज की अनुबंधित बस देर रात करीब 11 बजे गोरखपुर से कुशीनगर के लिए निकली थी. इस दौरान बस में कुल 51 यात्री सवार थे. गोरखपुर कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर गांव के पास बस के दो पहिए पंचर हो गए. इस वजह से चालक ने बस को सड़क के किनारे लगा दिया. इसके बाद इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई. ऐसे में उन्होंने दूसरी बस भेजी. इस बस में यात्री बैठ रहे थे. रात के 12 बजे के आसपास जब यात्री दूसरी बस में बैठ रहे थे, उसी दौरान गोरखपुर की तरफ से आई तेज रफ्तार डीसीएम ने सवारी बैठा रही अनुबंधित बस में पीछे से टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी भयानक थी कि इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 25 से अधिक यात्री घायल हो गए. टक्कर के कारण दो यात्री डीसीएम के चक्के के नीचे आ गए जिससे कुचलकर उनकी मौत हो गई. घायल हुए सभी लोगों को पुलिसकर्मियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. मृतकों में पडरौना मिश्र, हिमांशु यादव, सुरेश चौहान, नितेश पांडेय व शैलेश पटेल का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें- Bhojpuri: एक्टर पवन सिंह ने दिखाया ‘घंटा’, जानिए किस वजह से किया ऐसा