Hapur: रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना में शामिल गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए हापुड़ पहुंचे. सीएम यहां निर्धारित समय से करीब 15 मिनट पहले ही पहुंच गए थे. हेलीपैड पर उनका क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
अधिकारियों ने सीएम योगी को दी गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण की जानकारी
हेलीपैड से मुख्यमंत्री सरकारी वाहन के माध्यम से गंगा पुल पर पहुंचे, जहां उनको यूपीडा के अधिकारियों ने गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण से संबंधित जानकारी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गंगा पुल पर पैदल चलते हुए बारीकी से जानकारी ली.
सीएम योगी ने डीएम को दिए निर्देश
सीएम योगी ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर करीब 100 मीटर तक पैदल चलकर निर्माण कार्य को दिखा. निरीक्षण के दौरान गंगा एक्सप्रेसवे का काम करने वाले कर्मचारियों से मुख्यमंत्री ने पूछा कि समय से पैसा मिलता है या नहीं. डीएम अभिषेक पांडे को निर्देश दिए कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण में जो रुकावट आ रही हैं, उन्हें दूर कराएं. सीएम योगी करीब 22 मिनट तक रुके. उनके साथ मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, सांसद कंवर सिंह तंवर आदि मौजूद रहे.