अपराधियों को थाने नहीं शिवालय लेकर जा रही पुलिस, जानिए क्या है ‘कसम’ वाला मामला

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश पुलिस का कारनामों से पुराना नाता है. इस बार हरदोई पुलिस ने कुछ ऐसा कर दिया जो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय है. हरदोई में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा जिसके बाद उसे थाने की बजाए मंदिर में ले जाया गया, जहां उसने शिवलिंग को पकड़कर आगे से कभी अपराध ना करने की कसम खाई. इसके बाद पुलिस ने उसको छोड़ दिया. ऐसे में लोगों का कहना है कि मंदिर वाला प्रयास कितना सफल होता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन पुलिस का कानून और संविधान को साइड कर ऐसे न्याय करना कई सवाल खड़े कर रहा है.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, जनपद के पचदेवरा थाना क्षेत्र के कुरारी में स्थित बीबी सिंह मेमोरियल बाल विद्यालय कुररी में बीते 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे स्थानीय निवासी धर्मपाल सिंह नशे की हालत में पहुंचे. आरोप है कि धर्मपाल सिंह नशे की हालत में बच्चों के बीच जाकर अभद्रता कर रहे थे. इस बात का विरोध जब वहां के अध्यापकों ने किया तो धर्मपाल सिंह ने शिक्षक की बेरहमी से पिटाई कर दी.

पुलिस के की गई शिकायत
इस मामले की शिकायत शिक्षक ने थाने में की. दोपहर 3 बजे के आसपास जब शिकायतकर्ता पहुंचे तो पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी धर्मपाल सिंह की तलाश में लग गई. हालांकि पुलिस को आरोपी नहीं मिला. वहीं, इस मामले में पीड़ित शिक्षक ने बताया कि खुद आरोपी मंगलवार को थाने पहुंचा.

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से कहा कि वो मंदिर में स्थित शिवमंदिर में शिवलिंग को पकड़े और कसम खाए कि दोबारा शराब नहीं पीएगा. आगे से ऐसी कोई हरकत नहीं करेगा. पुलिस के निर्देशानुसार आरोपी ने कसम खाई, जिसके बाद थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया.

इस पूरे मामले में एएसपी ने भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है. मंदिर में शिवलिंग से कसम खिलाने के मामले में एसएसपी ने कहा कि इस बात की कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें-

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This