UP में पूरब से पश्चिम तक हीटवेव की चेतावनी, गर्म हवा संग लू चलने का अलर्ट जारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Heatwave in UP: यूपी में पूरब और पश्चिम दोनों संभागों में तल्ख धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. लोग तेज धूप और गर्मी से बेहाल हैं. दिन में तपन के साथ-साथ रातों में भी गर्माहट बढ़ गई है. इससे लोगों के चैन से सोना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए पूरब से पश्चिम तक, प्रदेश के 40 जिलों में गर्म हवाओं संग लू चलने और 13 जिलों में उष्ण रात्रि होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार

मंगलवार को झांसी, हमीरपुर, आगरा, बांदा, उरई, प्रयागराज, वाराणसी जैसे 15 से अधिक जिलों में अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़त का अनुमान है. वहीं, झांसी व कुछ अन्य जिलों में तापमान के 45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.

यहां है उष्ण रात्रि के लिए ऑरेंज अलर्ट

रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगरप, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया व आसपास के इलाकों में.

यहां है उष्ण-लहर (लू) चलने की चेतावनी

कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस एवं आसपास के इलाकों में.

More Articles Like This

Exit mobile version