लखनऊः कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश के बलिया में मेडिकल कॉलेज बनाने पर मुहर लगा दी है. इसको लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बलिया जिले के लोग लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे थे. इस पर सीएम योगी आदित्यानाथ ने फैसला लिया कि वहां पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा.
डिप्टी सीएम ने होली पर्व को लेकर कहा कि त्योहार को देखते हुए सभी चिकित्सकों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. साथ ही प्रशासन को सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखने के लिए निर्देशित किया गया है.
सभी को हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है. पर्व को देखते हुए कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी.