Holi 2025: सीएम योगी ने गोरखपुर में फूलों से खेली होली, जानिए क्या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Holi in UP: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बड़े ही धूमधाम से होली का पर्व मनाया. इस दौरान वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ फूलों की होली खेली और फाग गीतों का आनंद लिया. इस मौके पर सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कही.

सीएम योगी ने होली के इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता की महत्वता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “अगर भारत के लोग एकजुट हैं तो कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती. भारत तभी प्रगति कर सकता है जब इसके लोग आपस में मिलकर काम करें.” उनका यह बयान इस बात का संकेत था कि एकता से ही देश हर चुनौती का सामना कर सकता है और दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर सकता है.

सीएम योगी ने अपने संबोधन में महाकुंभ का उल्लेख करते हुए कहा, “महाकुंभ के दौरान सनातन धर्म की शक्ति सबके सामने आई. 66 करोड़ से अधिक लोगों ने एक साथ पवित्र डुबकी लगाई, जो बिना किसी भेदभाव के था.” उन्होंने कहा कि यह दृश्य उन लोगों के लिए है जो सनातन धर्म की आलोचना करते थे, और यह उन लोगों के लिए भी एक जवाब है जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया था.

सीएम योगी ने आगे कहा कि कुछ लोग हमेशा समाज को बांटने का काम करते हैं. “ये वही लोग हैं जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया और जो गो-तस्करी के खिलाफ नहीं बोले. वे लोग कहते हैं कि भारत कभी विकसित नहीं हो सकता.” उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म के पास पर्व और त्योहारों की समृद्ध परंपरा है, जो दुनिया के किसी और धर्म या मजहब में नहीं है.

होली के दौरान पूजा और आरती
सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में होली की शुरुआत पूजा और आरती से की. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में होली खेली और सभी को होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि एकता और भाईचारे के साथ ही हम सब मिलकर अपने देश को एक नई दिशा दे सकते हैं.
Latest News

IPL 2025: होली के खास मौके पर Delhi Capitals ने फैंस को दिया तोहफा, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Axar Patel New Captain of Delhi Capitals: 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट...

More Articles Like This