CM योगी को 26 जनवरी को गोली मार दूंगा… डायल 112 पर आई धमकी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
डायल 112 पर फ़ोन कर एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 26 जनवरी को जान से मारने की धमकी दी।उसने पुलिसकर्मियों के साथ भी गाली-गलौज की। शासन ने तत्काल संज्ञान लेकर लखनऊ से एटीएस को भेजा। इज्जत नगर थाना क्षेत्र के धोरेरा माफी गांव के रहने वाले अनिल कुमार को बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे अरेस्ट कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।
बैरियर नंबर दो के चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने बताया, मंगलवार शाम सात बजे अनिल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका दोस्त पुष्पेंद्र बाइक वापस नहीं कर रहा। जानकारी के लिए फोन किया तो कहने लगा कि लखनऊ में चारबाग स्टेशन आ गया है। इसके बाद पुलिसकर्मी को गालियां देकर फोन डिस्कनेक्ट कर दिया।

26 जनवरी को मार दूंगा गोली’

इसके बाद रात 11 बजे उसने डायल 112 पर कॉल कर दी और कहा कि 26 जनवरी को सीएम योगी को जान से मार दूंगा। सभी कॉल उसने अपने फोन नंबर से ही की थीं। धमकी की सूचना पर आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) रात में ही बरेली पहुंच गया।
धमकी दिए जाने के बाद पुलिस और एटीएस ने आरोपित को तलाशना शुरू किया। उसका फोन ट्रेस किया, लेकिन आखिरी लोकेशन अहलादपुर मिल रही थी। पुलिस की दो टीमें अहलादपुर पहुंची, लेकिन वहां से कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने अनिल के नंबर की आईडी निकलवाई तो पता चला कि वह नवाबगंज की है। दो टीमें नवाबगंज के लिए रवाना हुई। उसके घर पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि वह घर पर नहीं रहता है। स्वजन ने बताया कि उन्हें यह भी नहीं पता कि अनिल है कहां पर? इसके बाद वहां से भी टीमें आ गई और उसके फोन खुलने का इंतजार होने लगा। बुधवार सुबह जब अनिल ने अपना फोन खोला, तो उसे गिरफ्तार किया। उसके साथ एक अन्य को भी पकड़ा है।

आरोपी युवक से की जा रही पूछताछ

वहीं, इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया, मुख्यमंत्री को गोली मारने का धमकी भरा एक फोन डायल 112 के माध्यम से आया था। सूचना के तुरंत बाद ही मामले में प्राथमिकी लिखकर आरोपित अनिल को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें :- Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी यात्रियों से भरी नाव, रेस्क्यू जारी

More Articles Like This

Exit mobile version