फिर बढ़ा IAS अवनीश अवस्थी का कार्यकाल, एक वर्ष और बने रहेंगे CM योगी के सलाहकार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः एक बार फिर आईएएस ऑफिसर अवनीश अवस्थी का कार्यकाल बढ़ा है. एक साल और वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार बने रहेंगे. अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. अवनीश अवस्थी 28 फरवरी, 2026 तक इस पद पर रहेंगे. अवनीश अवस्थी सीएम योगी के सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं. सलाहकार के रूप में उनका कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है.

प्रशासनिक अनुभव और रणनीतिक कौशल को देखते हुए यूपी सरकार ने उन्हें 2022 में सेवानिवृत्त होने के बाद मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया था.

अवनीश अवस्थी 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने अपने प्रशासनिक कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं. वह गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव सूचना समेत कई अहम विभागों में कार्य कर चुके हैं. उनकी प्रशासनिक दक्षता और निर्णय लेने की क्षमता को देखते हुए सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्हें सरकार में बनाए रखा गया.

Latest News

बारिश बनी कालः तरनतारन में गिरी छत, पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत

तरनतारनः शुक्रवार की रात पंजाब में हुई भारी बरसात एक परिवार के लिए काल बन गई. शनिवार को तरनतारन...

More Articles Like This