IMD Weather Forecast Today: उत्तर भारत में हल्की शीतलहर के साथ ठंड की शुरुआत हो गई है. वहीं, देश के ऊपरी हिस्सों में आज मौसम विभाग ने हल्की बर्फबारी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने की संभावना है. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों के मौसम का हाल…
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज देश के ऊपरी हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी तो निचले हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. हालांकि मैदानी हिस्सों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. बताते चले कि आज यानी 23 नवंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. जिसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालय की ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात की जाए राजधानी दिल्ली के मौसम की तो यहां कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. बीते बुधवार को अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, सामान्य से एक डिग्री कम है. फिलहाल दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, अगर बात करें दिल्ली के प्रदूषण की तो अभी इस हफ्ते प्रदूषण से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में कोहरा बढ़ सकता है.
यूपी के मौसम का हाल
वहीं, अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां फिलहाल सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिल रहा है. हालांकि दिन में आसमान साफ हो जा रहा है. फिलहाल यहां का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. प्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. आज यानी 23 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी का मौसम शुष्क रहने वाला है. बीते बुधवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान बरेली में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी 23 नवंबर से 27 नवंबर तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. बता दें कि ‘तेज पछुआ हवाओं के चलते कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बारिश होने की संभावना है. 23 से 27 नवंबर तक इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.’ वहीं, केरल के डुक्की और पतनमतिट्टा जिले में आज यानी 23 नवंबर को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले 5 दिन लगातार केरल में गरज और बिजली कड़कने के साथ मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान लगाया है. वहीं, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में लगातार बारिश के कारण सरकार को बुधवार को क्षेत्र के स्कूलों में छुट्टी घोषित करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: चांदी की कीमत में आई गिरावट, नहीं बढ़े सोने के दाम; जानिए भाव