Start of construction of Shri Kalki Dham: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद स्थित ऐंचौड़ा कंबोह में श्री कल्कि धाम के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ हो चुका है. इस ऐतिहासिक मौके पर श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, यूपी की शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी, उनकी बेटी बनियाखेड़ा ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर सुगंध सिंह एवं मुरादाबाद कमिश्नर (मंडलायुक्त) आंजनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने भूमि पूजन किया. कल्कि धाम की भूमि पर जब जेसीबी मशीन से खुदाई हुई, तो श्रद्धालुओं के बीच जयकारों और मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्तिमय हो गया.
श्री #kalkidham के “निर्माण”
के शुभारंभ की,
संपूर्ण “सनातन” जगत को बधाई. @narendramodi @PMOIndia @myogiadityanath pic.twitter.com/GICLp2pBme— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) March 21, 2025
श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि यहां पर श्रीहरि विष्णु के दसवां अवतार होगा, जिन्हें कल्कि भगवान कहा जाएगा, उन्हीं के सम्मान में इस मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. श्री कल्कि धाम के निर्माण की शुरुआत के साथ ही भक्तों में अपार उत्साह देखने को मिला. पूजा स्थल पर उमड़े श्रद्धालुओं ने श्री कल्कि भगवान के जयकारे लगाए और उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस अवसर पर कहा कि यह सिर्फ एक मंदिर नहीं, बल्कि भविष्य के दिव्य युग की आधारशिला है. यह धाम भगवान कल्कि के अवतार से पहले तैयार होगा, जो धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा.
संभल/ श्रीकल्कि धाम मंदिर के निर्माण कार्य शुरु, आचार्य प्रमोद कृष्णम, कमिश्नर, डीएम ने खुदाई के लिए आई जेसीबी की पूजा कर शुभारंभ किया। खुदाई शुरू होते ही भक्त खुशी से झूम उठे। @AcharyaPramodk #Sambhal @Comm_Moradabad @DmSambhal pic.twitter.com/LNbNnGzRrN
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@ArunAzadchahal) March 21, 2025