Pratapgarh Junction Name Change: यूपी के तीन बड़े रेलवे स्टेशनों (Station Name Change) के नाम बदल गए हैं. इस बाबत नाम बदलने की अधिसूचना गृह मंत्रालय ने जारी कर दी है. दरअसल, मुगलसराय, झांसी सहित कई स्टेशनों के नाम बदलने के बाद प्रतापगढ़ के 3 स्टेशनों के नाम बदलने के लिए सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम ने प्रोसेस शुरू कर दिया है. आइए बताते हैं पूरा मामला.
जानिए किन स्टेशनों का बदल रहा नाम
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ स्टेशन अब मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा प्रतापगढ़ जिले के अंतू स्टेशन को मां चंद्रिका देवी धाम अंतू के नाम से जाना जाएगा. वहीं, बिशनाथगंज का नाम बदलकर शनिदेव धाम बिशनाथगंज हो जाएगा.
तीनों नए स्टेशनों का नाम बदलने की तैयारी तेज
जानकारी के मुताबिक रेलवे की तरफ से आगामी 13 अक्टूबर को इन तीनों नए स्टेशनों का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल, इसमें कुछ दिक्कतें आ रही हैं. दरअसल, नए नाम में ज्यादा अक्षर बाधा बन रहे हैं. इससे नए नाम के मुताबिक स्टेशन का कोड तय नहीं कर पा रहा है. इस काम में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारी लगे हुए हैं.