रामनगरी अयोध्या में चढ़ा एकता और सौहार्द का रंग, इकबाल अंसारी और आचार्य परम हंस ने खेली होली

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Holi in Ayodhya: 14 मार्च को देशभर में होली (Holi 2025) का त्योहार मनाया जाएगा. रंगों के इस त्योहार को लेकर खास उत्साह है. इससे पहले रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में होली के त्योहार में एकता और सौहार्द का रंग चढ़ता नजर आ रहा है. बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे इकबाल (Iqbal Ansari) ने आचार्य परमहंस (Acharya Paramhans) के साथ होली खेली. इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली का जश्‍न मनाया.

राममंदिर परिसर में रामराज की होली- आचार्य परमहंस

इस मौके पर तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा क‍ि होली के त्योहार के मौके पर राममंदिर के प्रांगण में रामभक्तों, साधु संतों के साथ बाबरी मस्‍ज‍िद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी पुष्प वर्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राममंदिर परिसर में रामराज की होली हो रही है.

अब मानवता स्थापित होकर रहेगी- आचार्य परमहंस

आचार्य का कहना था कि यह मानवता की होली है. इससे रामभक्त काफी प्रसन्न हैं. रामराज की होली का दुनिया में डंका बजेगा. इसमें हमारे इकबाल अंसारी भी शामिल हैं. दुनिया में चाहे जितना नफरत फैला लें, लेकिन अब मानवता स्थापित होकर रहेगी. दुनिया में रामराज स्थापित होगा. नफरत अलविदा होगी. जो नफरत फैला रहे हैं, वो अपने आप राम जी के रंग में रंग जाएंगे.

पीएम मोदी, सीएम योगी पर बना गाना गाया

इस मौके पर आचार्य परमहंस ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी पर बना गाना भी गाया. उन्होंने कहा होली रंगों का त्योहार है, इसके साथ रंग बिरंगी खुशियां एक दूसरे को बांटनी चाहिए. इस दौरान साधु संतों के साथ होली खेली जा रही है. यह खुशियों की होली होती है. इससे सब खुश हैं. हमें इस त्योहार में बहुत अच्छा लगता है. इस कारण इसे मनाने के लिए इसमें शामिल हुए हैं.

होली एकता और सौहार्द का त्योहार है

इकबाल ने भगवा रंग के सवाल पर कहा कि उसका इस्तेमाल सबसे पहले करते हैं. हमारे यहां पहले जो चावल बनता था, उसे भगवा रंग से ही रंगते थे. होली में साधु-संतों के साथ मंदिरों और मठों में खेलता रहा हूं. उन्होंने कहा कि होली एकता और सौहार्द का त्योहार है. कुछ चंद लोग इसको लेकर बयानबाजी करते हैं. वो होली के बारे में जानते ही नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Amrapali Dubey and Nirahua Holi: आम्रपाली दुबे और निरहुआ पर चढ़ा फगुआ का रंग, वीडियो देख फैंस हुए कायल

More Articles Like This

Exit mobile version