जनता दरबार: CM योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, समाधान का दिया निर्देश

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गोरखपुरः गोरखपुर प्रवास के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान सीएम ने पास में मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं. सीएम ने समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से संवाद करते हुए कहा कि किसी को भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा.

CM Yogi heard problems of people in janta darshan In Gorakhpur

सीएम ने 300 लोगों की समस्याएं सुनीं
गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 300 लोगों की समस्याएं सुनीं. सीएम ने फरियादियों को आश्वस्त किया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे. किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. प्रार्थना पत्रों को उन्होंने अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए.

इलाज में धन की कमी नहीं बनेगी बाधकः सीएम योगी
कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए. सीएम ने अफसरों को यह निर्देश भी दिए कि यदि किसी प्रकरण में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा है, तो इसकी भी जांच कर जवाबदेही तय की जाए. जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे. सीएमय योगी ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें. मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उपचार के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी.

सीएम ने की गोसेवा, बतखों को खिलाया चारा
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही. सोमवार प्रातःकाल शिवावतारगुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करने, अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद मुख्यमंत्री मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला में पहुंचे. यहां उन्होंने गोवंश के बीच समय बिताया और गोसेवा की.

गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें चारा खिलाया. गोशाला के भी कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए. मंदिर परिसर का भ्रमण करने के दौरान मुख्यमंत्री जब भीम सरोवर पर पहुंचे तो वहां बतखों का समूह विचरण कर रहा था. सीएम ने अपने हाथों से चारा खिलाकर बतखों पर भी स्नेह बरसाया.

Latest News

सिलिकॉन वैली में भारतीयों ने कनाडा-बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में निकाली रैली, ‘आतंकवाद बंद करो’ के लगाए नारे

Solidarity Rally: अमेरिका में र‍ह रहे भारतीयों ने कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में कनाडा और बांग्लादेश में हिंदुओं के...

More Articles Like This

Exit mobile version