Janta Darshan: CM योगी ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Janta Darshan: कड़ाके की ठंड के बावजूद नववर्ष के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन में पहुंचे. सीएम ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. उसके त्वरित समाधान का भरोसा दिया. फरियादियों को आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया.

सीएम ने 200 लोगों की समस्याएं सुनी
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान नए साल के पहले दिन सोमवार की सुबह सीएम योगी ने जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी. सभी के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ ही लोगों को इस बात का भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

एक-एक फरियादी से मिले सीएम योगी
मौसम की खराबी को देखते हुए इस बार जनता दर्शन का आयोजन मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में किया गया. यहां कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक सीएम खुद पहुंचे और एक-एक फरियादी से मिले. जनता दर्शन में एक महिला ने दबंग द्वारा मारे-पीटे जाने की पीड़ा बताई तो सीएम ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया.

सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी
सीएम योगी के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी. उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए सीएम ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर शासन में उपलब्ध कराया जाए.

किसी के साथ नहीं होना चाहिए अन्याय
राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को सीएम ने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. यदि कोई किसी की भूमि पर जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसे कानूनी सबक सिखाया जाए. एक महिला द्वारा आवास की समस्या बताने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवास का इंतजाम करने का निर्देश दिया. अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं को भी गंभीरता से लिया जाए.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This