कानपुर: अखिलेश यादव तैयार रहें, समाजवादी पार्टी के लोगों ने प्रदेश में जितनी जमीन, मकान और दुकानों पर कब्जा किया है, भाजपा उन सभी की सूची जारी करेगी. यह बातें गुरुवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दामोदर नगर में भाजपा की वार्ड बैठक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जिनके पास भाजपा जैसे कार्यकर्ता नहीं हैं, उन पार्टियों का ना तो कोई वर्तमान है ना ही भविष्य.
भाजपा की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आए डिप्टी सीएम ने कहा कि आज समाज का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बल पर है. इन्हीं कार्यकर्ताओं के बल पर 2047 तक भाजपा की सरकार केंद्र और प्रदेश बनी रहेगी.
उन्होंने कहा कि बसपा समापन की ओर है. कांग्रेस इतिहास के पन्नों की ओर बढ़ रही है और समाजवादी पार्टी ने गुमराह करते हुए लोकसभा चुनाव में कुछ सफलता जरुर हासिल की है, लेकिन 2027 में सपा 2017 से भी नीचे चली जाएगी. उन्होंने कहा कि सपा आजकल फुदकने की कोशिश कर रही है, लेकिन अखिलेश यादव तैयार रहें, समाजवादी पार्टी के लोगों ने जमीन, मकान, दुकान जहां भी कब्जा किए हैं, उन सब की सूची बीजेपी जारी करेगी.
फर्जी है सपा का पीडीए: केशव प्रसाद
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा का पीडीए फर्जी है, 2012 से 2017 के बीच जितना दमन सपा ने इनका किया, उतना प्रदेश में कभी नहीं हुआ. उसका हिसाब उनसे लिया जाएगा. नए वक्फ कानून का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में तुष्टिकरण की राजनीति का अंत हो चुका है. लोकतंत्र की आड़ में माहौल खराब करने का प्रयास किया गया तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपनी कुंडली दिखा लें वह 2050 तक दोबारा सत्ता में नहीं आने वाले.